Author: Nunu Ram Mahato

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
चक्रधरपुर : भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा आनंदपुर मंडल की हुई बैठक चक्रधरपुर: भारतीय जनता पार्टी आनंदपुर मंडल की बैठक आनंदपुर बाजार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज सिंहदेव के द्वारा किया गया। जिसमें संगठन महापर्व सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा किया गया और सदस्यता अभियान को वृहद चलाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें प्रत्येक बुथ से 100 सदस्य बनना है जिसमें कम से कम 50 नए सदस्यों को जोड़ना है और इस बार महिलाओं को भी सदस्य बनना है नए सदस्यों को टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस…
चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा स्वेटर सेवा कार्यक्रम आयोजित। चाईबासा: अत्यधिक ठंड को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 28 दिसंबर 2024 को चाईबासा के सदर अस्पताल के नर्सरी वार्ड में दोपहर 3:30 बजे आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य के तहत कुल 200 बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक महेश अग्रवाल के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, सचिव गोविंद मोहता, अंकित कुमार…
चाईबासा : अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी पालन आवश्यक – राजीव कुमार सिंह।
चक्रधरपुर। ; मागदा गौंड़ समाज फुटबॉल प्रतियोगिता सफलतपूर्वक हुआ सम्पन्न,मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सन्नी उरॉंव चक्रधरपुर : दीवाना क्लब डुमरडिया की ओर से आयोजित एक दिवसीय मागदा गौंड़ समाज फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दिशोम गुरू आशिर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो नेता सन्नी उरॉंव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आदिवासी हो समाज महासभा प्रखंड अध्यक्ष दोराई हांसदा, बबलू गोव, गोपीनाथपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भगवान गोप आदि उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें फाइन मुकाबला सेगोईसाई जूनियर बॉइस पहाड़पुर के…
राजनगर : नेहरू युवा केंद्र सरायकेला की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। आज दिनांक 28 दिसंबर को नेहरू युवा केंद्र सरायकेला की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी में प्रथम स्वामी विवेकानंद युद्ध क्लब सरस्वती राजनगर और द्वितीय स्वामी विवेकानंद युद्ध क्लब स्टार 123 राजनगर आया। स्किपिंग प्रथम सविता सोय द्वितीय शर्मिला टुडू । दौड़ प्रतियोगिता में रीमा हांसदा प्रथम हुआ , बेबी हांसदा द्वितीय एवं प्रिया जामुदा तृतीय ,रीमा हांसदा । मौके पर स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि खेलकूद करने से शरीर फिटनेस…
चाईबासा : उत्तर प्रदेश में होने वाली 7 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकाडमी चाईबासा के आठ ताइक्वांडो खिलाड़ी कोच सहित रवाना चाईबासा: आज बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकाडमी चाईबासा के आठ ताइक्वांडो खिलाड़ी कोच विजय प्रताप के नेतृत्व में 7 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चाईबासा रेलवे स्टेशन से आनन्द बिहार से प्रस्थान किया। चैंपियनशिप जौनपुर उत्तर प्रदेश में होनी है। मौके पर कोच विजय प्रताप ने बताया कि यह 7 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित है, इसमें 29 दिसंबर को 2:00 तक रिपोर्टिंग करनी है प्रतियोगिता 30 एवं…
चक्रधरपुर : 11 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ेगा अंजुमन इस्लामिया, जरूरतमंद को किया चिंहित चक्रधरपुर: अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर ने 11 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम किया है. अंजुमन इस्लामिया की बैठक में इसकी शुरुआत की गई. बैठक की जानकारी देते हुए सचिव बैरम खान ने बताया कि उपाध्यक्ष हाजी एकराम हुसैन की अध्यक्षता में बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जकात फंड से बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाए. अंजुमन इस्लामिया के पास जकात की रकम करीब ,एक लाख चौबीस हजार रूपये इकट्ठी हुई थी. जिससे लोगों को रोजगार देने के लिए जरूरतमंद लोगों से…
राजनगर : नेहरू युवा केंद्र सरायकेला की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। आज दिनांक 28 दिसंबर को नेहरू युवा केंद्र सरायकेला की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी में प्रथम स्वामी विवेकानंद युद्ध क्लब सरस्वती राजनगर और द्वितीय स्वामी विवेकानंद युद्ध क्लब स्टार 123 राजनगर आया। स्किपिंग प्रथम सविता सोय द्वितीय शर्मिला टुडू । दौड़ प्रतियोगिता में रीमा हांसदा प्रथम हुआ , बेबी हांसदा द्वितीय एवं प्रिया जामुदा तृतीय ,रीमा हांसदा । मौके पर स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि खेलकूद करने से शरीर फिटनेस…
रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने किया मध्य रात्रि सड़क किनारे गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच कंबल वितरण चाईबासा: आज शहर चाईबासा में नगर पिता, नगर परिषद चाईबासा के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी, प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा के 105वीं जयंती के अवसर पर चाईबासा के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीताराम जी रुंगटा जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज सेवा में अपना योगदान देने को लेकर हमेशा से तत्पर थे। उनकी सोच समाज में व्याप्त कुर्तियों को दूर करते हुए हर एक नागरिक को उनका उनका अपना सम्मान मिले, इसके…
चाईबासा : नगर पिता उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम जी रुंगटा की 105वीं जयंती मनाई गई। चाईबासा : आज मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा आज स्थानीय सदर बाजार चौक पर चाईबासा नगर परिषद के पुर्व अध्यक्ष, समाजसेवी, प्रेरणा स्त्रोत श्रद्धेय स्वा० सीताराम रुंगटा जी की 105 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा एवं स्वर्गीय रुंगटा जी के सुपुत्र उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके उपरांत सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिलीप चिरानिया, सलाहकार अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गी, पवन चाण्डक, अशोक नेवटिया शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल सहित उपस्थित सदस्यों, शहर वासियों द्वारा श्रद्धांजलि…