Author: Anisha Kumari
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित भारत भवन के पास हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि की हत्या के 10 दिनों बाद आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लग गई. पुलिस ने इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, चाईबासा पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी। बता दे कि 12 नवंबर की देर शाम कमलदेव गिरि अपने साथी के साथ भारत भवन के पास खड़े थे. इतने में…
जमशेदपुर के सोनारी स्थित कागल नगर के पास शराब दुकान में नकली शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग देर शाम शराब दुकान पहुंचा और शराब के सैंपल लेना शुरू कर दिया. हालांकि इस मामले में जब छापेमारी करने वाले कर्मियों से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताने से मना कर दिया. वहीं जब इस मामले में आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को लगातार शिकायते मिल रही थी कि सोनारी स्थित शराब…
सदस्यों के लिए ऋण की राशि 5:30 लाख से बढ़ाकर 8:30 लाख एवं लाभांश पिछले साल से अधिक देते हुए 16 परसेंट तक लाभ पहुंचाया गया। दी टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 88वीं वार्षिक आमसभा 19 नवंबर 2022 को स्टीलेनियम हाल (टाटा स्टील परिसर) में चेयरमैन सुब्रतो सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 500 से ज्यादा सदस्य उपस्थित हुए l सोसाइटी के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार माथन ने सदस्यों को दिए जाने वाले लोन में ₹ तीन लाख की वृद्धि करते हुए अधिकतम ऋण राशि को 8:50 लाख तक करने की घोषणा की l अनंत कुमार ठाकुर द्वारा…
गोपाल मैदान बिष्टुपुर में चल रहे टाटा स्टील के संवाद में जनजातीय प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति आकर्षण का केन्द्र रही. लाइफ स्टाइल से संबंधित डायबिटीज बीमारी के इलाज की बात हो या किसी तरह के दर्द के निवारण की. हर मर्ज का इलाज यहां पर है. असम के सुकोमल देवड़ी नल ट्रीटमेंट यानी कील ठोक कर दर्द का इलाज करते हैं. वे पैरों पर छेनी और हथौड़ी इस तरह चलाते हैं, जैसे लोहे पर चला रहे हों. लेकिन कमाल की बात है कि इस मार से मरीज को कोई दर्द नहीं होता. सुकोमल बताते हैं-आजकल गठिया की आम समस्या है. एक…
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित दिवंगत कमलदेव गिरि के आवास पर उनके परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा नेता अभय सिंह के काफिले को पांड्राशाली के पास रोक दिया गया. जमशेदपुर से दर्जनों काफिलों के साथ भाजपा नेता अभय सिंह, सुधांशु ओझा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, हिंदू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह, अरुण ,दीपक ,भूषण दीक्षित चक्रधरपुर के लिए लिए रवाना हुए जहां सरायकेला खरसावां जिले के टोल प्लाजा में पुलिस रोक दिया था. Also Read: सामाजिक संस्था कोशिश ने मनाई वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, महिला सुरक्षा और स्वावलंबन पर आयोजित संगोष्ठी में…
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित टोकलो मोड़ के पास दो बाइक में टक्कर हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल एक महिला को रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टोकलो निवासी रविंद्र नाथ बोदरा अपने पत्नी मुनी बोदरा, बहन सुनीता बोदरा तथा सात साल की बेटी दिशा बोदरा को बाइक में बैठकर चक्रधरपुर की ओर से टोकलो जा रहा था. इसी दौरान चार…
जमशेदपुर। जमशेदपुर स्थित सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारियों की प्रथम परिचयात्मक बैठक शनिवार को सूर्य मंदिर परिसर में अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपरोक्त बैठक में नवमनोनीत पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के बीच संक्षिप्त परिचय व अनुभव का आदान प्रदान प्राप्त किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह ने परिचय प्राप्त पर आगामी आयोजनों पर चर्चा करते हुए सभी को शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त कर मंदिर समिति के प्रति दायित्व और निष्ठा के विषय में विस्तृत जानकारियां दी। Also Read: सामाजिक संस्था कोशिश ने मनाई वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, महिला…
जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर महिला सुरक्षा और स्वावलंबन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। शनिवार को गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन पर अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में शिक्षाविद डीबीएमएस के ट्रस्टी बी चंद्रशेखर, विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुदिता चंद्रा, जिप परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ रागिनी भूषण, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ पूनम सहाय, शिक्षाविद ललिता शेखर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत नेहरू मैदान के पास रहने वाले टाटा स्टील कर्मी संतोष कुमार के घर पर बीती रात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग पहले घर के गैरेज में कार और बाइक पर लगी. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी ने घर पर थोड़ी तपन महसूस की. उसने खिड़की से देखा तो गैरेज में खड़ी कार धूं धूं कर जल रही थी. उसने घर में मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन पड़ोसियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गए. इस बीच पुलिस और दमकल को भी से सूचित किया…
पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव की ओर से शनिवार को ईडी कोर्ट में डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल किया गया. वही मामले में शनिवार को बच्चू यादव की पेशी भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हुई. डिस्चार्ज पिटिशन में कहा गया कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है इसलिए उन्हें इस केस से मुक्त किया जाए. कोर्ट ने बच्चू यादव के डिस्चार्ज पिटिशन पर सुनवाई की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित की. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए बच्चू यादव ने कोर्ट से आग्रह किया कि मां की खराब तबीयत के मद्देनजर उसे साहिबगंज ट्रांसफर कर दिया जाए. इस…