
प्रथम स्थान पर आई छऊ नृत्य कलाकेंद्र खरसावां की टीम
राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव – 2025 के तहत राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र प्रेक्षागृह में खरसावां शैली के छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छऊ नृत्य कलाकेंद्र खरसावां, भैरव छऊ नृत्य दल रामपुर, मार्शल छऊ कलाकेंद्र जोजोडीह, भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र देहरीडीह सहित कुल चार दल ने भाग लिया, जिसमें से निर्णायक मंडली के निर्णय को जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने सभीं प्रतियोगी दलों के बीच प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले दलों के नामों की घोषणा किया, प्रथम स्थान के रूप में छऊ नृत्य कलाकेंद्र खरसावां, द्वितीय स्थान में भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र देहरीडीह तथा तृतीय स्थान के रूप में भैरव छऊ नृत्य दल रामपुर ने कब्जा जमाया.
निर्णायक के रूप में गुरु तपन कुमार पटनायक, गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु सुधांशु शेखर पानी, गुरु तरुण कुमार भोल, गुरु मनोरंजन साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, गुरु विजय कुमार साहू, गुरु गणेश चंद्र महतो, गुरु मलय कुमार साहू तथा राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के संस्थापक सदस्य विजय महांती, खरसावां छऊ गुरु दिलदार अंसारी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के कलाकारों ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सरायकेला इंस्पेक्टर एस.पी. गुप्ता ने सभी दलों के गुरुओं को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.
सभी दलों का लक्ष्य है कि अपनी कला-संस्कृति को बचा के रखना है – गिरिजा शंकर महतो
उक्त अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि जो भी दल पुरस्कार स्थान पाने से वांछित रहे, उन्हें दु:खी होने की जरूरत नहीं, सभी दल ने अच्छा प्रदर्शन किया,सभी दलों का लक्ष्य है कि अपनी कला-संस्कृति को बचा के रखना है. चूंकि कला संस्कृति से ही हमारी पहचान छुपी है. खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी, जिसे पुरस्कार नहीं मिला उन्हें निराश नहीं होना है. सभी अपने टीम को और बेहतर बनाइए और अगले साल के लिए तैयार रखे,सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी. प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले दल को मुख्य मंच में अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार दिया जाएगा.
उक्त अवसर भोला महांती, को-ऑडीनेटर सुदीप कबी,अमलेश सिन्हा,रूपेश साहू,अमित साहू,कार्यालय कर्मी राजेश महापात्र,नाजिर कृष्णा सोय, आशीष कर, गजेंद्र महांती, पंकज साहू, अभिनाश कबी, गोपाल पटनायक, संतोष कर, निवारण महतो, असित पटनायक, कुना सामल, राकेश कबी, शिवनाथ मिश्रा, रजतेंदु रथ, गणेश परीछा, शिव चरण साहू, घसीनाथ भोल, सिद्धू दरोगा, चंदन कबी सहित काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!