
राजकीय चैत्र पर्व -सह- “छऊ महोत्सव” 2025 के सफल आयोजन को लेकर कलादल समिति सदस्यों के साथ उपायुक्त ने की बैठक
“छऊ महोत्सव” 2025 के सफल आयोजन को लेकर कला समिति सदस्यों से किए गए सुझाव आमंत्रित, समिति सदस्यों ने महोत्सव के सफल आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई
सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले राजकीय चैत्र पर्व सह “छऊ महोत्सव 2025” के आयोजन की तैयारियों को लेकर कलादल के समिति सदस्यों तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला) निवेदिता नियति समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी तथा समिति सदस्य एवं छऊ कलाकर उपस्थित रहे।
सभी कलाकार एकजुट होकर छऊ कला के उत्थान के लिए कार्य करें – उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से छऊ कला से जुड़े सभी कलाकार एकजुट होकर छऊ कला के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में धूम-धाम से महोत्सव का आयोजन करने को लेकर तैयारी की जा रही है, जिसमें सभी समिति सदस्य/छऊ कलाकार कदम से कदम मिलाकर चलें, ताकि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में राजकीय चैत्रपर्व सह छऊ महोत्सव 2025 का सफल आयोजन किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि हर साल की भांति श्री भैरव पूजा के साथ 6 अप्रैल से छऊ महोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है। 11, 12 एवं 13 अप्रैल को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग आपेक्षित है।
इस दौरान उपायुक्त ने राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 में स्थानीय कलाकार के परिवार को आमंत्रित करने, सभी कलाकारों, कलादल सदस्यों, पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित सदस्यों को सम्मानित करने की बात कही। साथ ही सभी छऊ कलाकारों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने हेतु सूची तैयारी कर अग्रतर कार्रवाई के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजकीय चैत्रपर्व सह छऊ महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर कलादल सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए तथा सभी को एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से कार्य करने की बात कही जिसपर सभी समिति सदस्यों नें एकजुट होकर महोत्सव के सफल आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों का समीक्षा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश…
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला मे आगामी 11, 12 एवं 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का बिंदुवार समीक्षा की तथा समिति सदस्यों एवं सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला के साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल,चलन्त शौचालय, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा दल व अग्निशामक दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा झारखंड के विभिन्न हिस्सों समेत अन्य राज्यों से समारोह में शामिल होने वाले कलाकारों के आवगमन, उनके आवासन तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!