
मानभूम शैली के छऊ नृत्य प्रतियोगिता में कुल सात दलों ने भाग लिया
राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव – 2025 के तहत राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र प्रेक्षागृह में मानभूम शैली के छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा छऊ नृत्य कलाकेंद्र गुंडा,आदिवासी मानभूम छऊ नृत्य कलाकेंद्र जामडीह ,नाजरिया छऊ नृत्य कलाकेंद्र चुनचूड़ियां,आदिवासी कुर्मी छऊ नृत्य कलाकेंद्र चुनचूड़ियां, झारखंड विकास परिषद उदाटांड़, गिरिधर कलाकेंद्र चुनचूड़ियां,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ छऊ एंड फॉक डांस नीमडीह सहित कुल सात दलों ने भाग लिया, जिसमें से निर्णायक मंडली के निर्णय को प्रखंड विकास पदाधिकारी यशमिता सिंह ने सभी प्रतियोगी दलों के बीच प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले दलों के नामों की घोषणा की।
प्रथम स्थान के रूप में झारखंड विकास परिषद उदाटांड़, द्वितीय स्थान आदिवासी कुर्मी छऊ नृत्य कलाकेंद्र चुनचुड़िया तथा तृतीय स्थान के रूप में गिरधर कलाकेंद्र चुनचुड़िया ने कब्जा जमाया, निर्णायक के रूप में गुरु तपन कुमार पटनायक, गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु सुधांशु शेखर पानी, गुरु तरुण कुमार भोल, गुरु मनोरंजन साहू उपस्थित थे।
जो भी दल पुरस्कार से बाहर रहे उन्हें मन दु:खी करने की जरूरत नहीं – यश्मिता सिंह
कार्यक्रम से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, नुआगढ़ अखाड़ा के श्रीधर सिंहदेव, कलाकेंद्र के पूर्व सलाहकार सदस्य मनोज चौधरी एवं सभी निर्णायक मंडली ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के कलाकारों ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी यश्मिता सिंह ने सभी दलों के गुरुओं को अंगवस्त्र देकर स्वागत करते हुए कहा कि जो भी दल पुरस्कार से बाहर रहे उन्हें मन दु:खी करने की जरूरत नहीं। सभी दलों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी कला-संस्कृति को बचा के रखा है, यह बहुत बड़ी बात है, इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं। अपनी टीम को और बेहतर बनाइए और अगले साल के लिए तैयार रखें। सफलता जरूर कदम चूमेगी। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले दल को मुख्य मंच में अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी समेत भोला महांती,सुदीप कबी,रूपेश साहू,अमित साहू,कार्यालय कर्मी राजेश महापात्र,नाजिर कृष्णा सोय, आशीष कर, गजेंद्र महांती, पंकज साहू, अभिनाश कबी, गोपाल पटनायक, संतोष कर, निवारण महतो, असित पटनायक, राकेश कबी, घासीनाथ भोल, सिद्धू दरोगा, चंदन कबी सहित काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!