कार्यक्रम में 12 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
गीता थिएटर द्वारा गांधी घाट पार्क में रविवार को गीता थिएटर की नई पहल ‘थिएटर अड्डा Sunday Open Stage’ के दूसरे कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जमशेदपुर न्यायालय अधिवक्ता विनोद निधि एवं कलाकार सुरेंद्र मिश्रा सम्मिलित हुए
आयोजित कार्यक्रम में एक के बाद एक 12 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, परंतु उपस्थित अतिथियों को सपन डे, संतोष कुमार दास, दीदार सिंह, रीमा डे का संगीत, धीरेंद्र कुमार केसरी की ‘बरसात’ शीर्षक वाली कविता और युवा कॉमेडियन अमन कुमार की कॉमेडी, भूमि सिंह की नृत्य प्रतिभा बहुत पसंद आई, जिसके बाद इन सभी को गीता थिएटर द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार दिया गया।
गीता थिएटर अध्यक्ष गीता कुमारी ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि यह कार्यक्रम हर सप्ताह के प्रत्येक माह के पहले और अंतिम रविवार को शाम 05 से 07 बजे तक जमशेदपुर के गांधी घाट पार्क में थिएटर अड्डा सन्डे ओपन स्टेज नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जो अगली बार 28 जुलाई को पड़ने वाली रविवार को आयोजित होना है
इसके लिए गीता थिएटर ने जमशेदपुर के आस-पास के इलाकों से हुनरबाज कलाकारों से आग्रह किया है कि गीता थिएटर की इस पहल से जुड़ने और नि:शुल्क प्रतिभागी बनकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर गीता थिएटर की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया है, जिसे गीता थिएटर की आगामी परियोजना में उनको हिस्सा बनाया जा सके।
मौके पर गीता थिएटर से हरजीत कौर, अंन्नत सरदार, अभिरजन, आलौक उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!