यात्रा में कई सहमना संगठनों व संस्थाओं की रहेगी सहभागिता
बिष्टुपुर के कला मंदिर में रविवार को शाम शाम साढ़े चार बजे से झारखंड की ‘ढाई आखर प्रेम’ यात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय संगठनों, संस्थाओं और साथियों की उपस्थिति में तैयारी और सहयोग के लिए मीटिंग की गई। इस मीटिंग में पिछले वर्ष की ‘ढाई आखर प्रेम’ यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए इस बार की यात्रा के स्वरूप पर चर्चा की गई। रचनात्मक सहयोग के साथ अन्य सहयोग के बारे में उपस्थित जन-संगठनों अपील की गई जिसके लिए उपस्थित साथियों ने सहयोग और सुझाव सम्मिलित रूप में सामने आए।
मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
गांधी शांति प्रतिष्ठान और सर्वोदय संघ के साथियों ने यात्रा में शामिल रहने के साथ सोशल मीडिया में अपील, प्रचार-प्रसार, पोस्टर और रिपोर्टिंग में सहयोग की बात रखी। जलेस के साथियों ने लोगों से आर्थिक सहयोग एकत्र करने का वादा किया। तैयार कविता पोस्टर्स को
यात्रा के दौरान पड़ाव स्थल में लगाने के लिए उपबद्ध कराने का प्रस्ताव दिया। यात्रा में अशोक शुभदर्शी जी,
रहेंगे और 8 से 10 दिसंबर बरुण प्रभात शामिल रहेंगे।
अमिताव घोष ने वीडियो के साथ पॉडकास्ट का सुझाव दिया
आदिवासी समाज के साथ लगातार काम कर रहे अमिताव घोष ने वीडियो के साथ पॉडकास्ट का सुझाव दिया, साथ ही गांवों में उपस्थित चित्रकारों से चिन्हित गाँव की दीवार में पेंटिंग कराने की ज़िम्मेदारी ली। स्थानीय साथियों से दीवार की स्पॉन्सरशिप की अपील का सुझाव लिए गए। अलग-अलग आर्ट स्कूल में यात्रा के प्रकार-प्रसार के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी। सोहराय को आधार बनाकर पेंटिंग करवाने का सुझाव भी मिला।
मांझी रामदास टुडू की स्मृति में यात्रा की शुरुआत
घाटशिला में विभूतिभूषण बंदोपाध्याय के साथ मांझी रामदास टुडू, जिन्होंने संथाली जीवन का पहला इतिहास लिखा, उनकी स्मृति में यात्रा की शुरुआत यहां की जाएगी। स्थानीय लोक-कलाकारों की जगह-जगह प्रस्तुतियाँ होंगी। पूर्वी सिंहभूम की दो जगहों में, जहां हैन्डलूम बनाया जाता है, वहाँ जाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रस्ताव भी मीटिंग आया।
पथ’ के नाट्य दल की होगी प्रस्तुति
कॉमरेड ओम ने यात्रा में शामिल रहने की सहमति दी। पिछली बार की तरह इस बार भी ‘ढाई आखर प्रेम’ यात्रा की रिपोर्ट तैयार कर स्थान देने का विश्वास उन्होंने दिलाया। गौहर अज़ीज़ ने यात्रा के दौरान प्रेस-विज्ञप्ति को स्थानीय अखबारों में प्रेषित करने की जिम्मेदारी ली। ‘पथ’ ने एक छोटा हाथी (वैन), यात्रानुसार सजाकर साथ चलाने का वादा किया। साथ ही नाट्य दल की किसी एक जगह प्रस्तुति की बात कही।
पूरी यात्रा में रास्ते चलते 100 दुलड़दारे ( गाछ ए इश्क़) लगाने का सुझाव और कार्यान्वयन में सहयोग का आश्वासन मिला। यात्रा में हर दिन पथ के किसी साथी की उपस्थिति का आश्वासन भी मिला। इप्टा के साथी डॉ. कमलकांत ने अचानक से आई किसी भी प्रकार की अड़चनों में साथ देने और यात्रा में ‘फर्स्ट एड’ की ज़िम्मेदारी ली।
गोमहेड़ संस्था के रामचन्द्र मार्डी की भी रहेगी सहभागिता
जसम के साथी सुधीर सुमन ने यात्रा की रिपोर्ट और रचनात्मक सहयोग देने का भरोसा दिया। अंकित ने सोशल मीडिया और वरुण प्रभात के साथ काम करने की सहमति जताई। शैलेश अस्थाना ने यात्रा में पहले दिन शामिल होने का पक्का वादा किया। गोमहेड़ संस्था के साथी रामचन्द्र मार्डी ने स्थानीय आदिवासी समुदाय के साथ जुडने की बात रखी। 5 दिन रहने का प्रयास होगा, अगर उपस्थित नहीं रह पाए तो अन्य 2 साथी उपस्थित रहेंगे, ऐसा भरोसा दिलाया। मुख्तार अहमद खान- ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव एम ए खान 1 दिन पूरा समय यात्रा में गुजारने का वादा किया।
Dhai Aakhar Prem Ki Sanskrutik Yatra in Jamshedpur | Mashal News
आज़ादनगर के लोगों के बीच सहयोग की अपील का वादा। यात्रा में ठंड के लिए कुछ संसाधन उपलबद्ध कराने का आश्वासन मिला। श्वेता, सुलोचना, अंजना, मनोरम ने स्थानीय सहयोग और समय देने का वादा किया।
अंत में जमशेदपुर इप्टा के अध्यक्षअहमद बद्र ने मीटिंग को संबोधित करते गमछा कैम्पेन को विस्तार से बताया। श्रम और प्रेम
की ज़रूरत और इस यात्रा में इसके महत्व को बताया और उपस्थित साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मीटिंग में कुल 26 लोगों की मौजूदगी रही। मीटिंग की शुरुआत में लिटिल IPTA के साथियों वर्षा ,रौशनी, सुजल और करण ने साथी मनीष के गीत और धुन ” ढाई आखर प्रेम साधो” गाया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!