कार्यक्रम का संचालन किया आकशवाणी जमशेदपुर के पूर्व उदघोषक शाहिद अनवर ने
डीबीएमएस ट्रस्ट तथा संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कला उत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भी अन्य दिनों की तरह बहुत ही शालीनता और सादगी से चेयरपर्स चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर तथा ललिता चंद्रशेखर द्वारा हुई . शाहिद अनवर की उद्घोषणा के बाद सुदूर इंफाल से लोक गायक और एन. टिकेन सिंह ने अपनी लोक गायकी से माहौल को संगीतमय बना दिया. संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तबला वादक बेंगलुरु से आए रविंद्र यवागल की एकल प्रस्तुति से दर्शकों के पांव थिरकने लगे.
छउ नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति लोमहर्षक थी
पुरुलिया से आए छउ नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति लोमहर्षक थी । भुवन कुमार के छऊ दल ने झारखंड की अपनी विशिष्ट नृत्य शैली से दर्शकों का दिल जीत लिया. इससे पहले मुंबई की शमा भाटे ने कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान हॉल तालियों से गूंज उठा. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संगीत नाटक अकादमी के विजय सिंह ने डी.बी.एम.एस ट्रस्ट के प्रबंधन को दिल से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पहली बार झारखंड की धरती पर उन्होंने इतना सुंदर आयोजन और इतनी सुंदर व्यवस्था देखी.
संगीत नाटक अकादमी पूरे देश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है लेकिन ऐसी व्यवस्था बहुत कम मिलती है .
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!