
डिमना से साकची तक आयोजित “डहरे टुसु” की तैयारी बैठक डिमना डैम स्थित हाट मैदान में संपन्न
बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच का डिमना से साकची तक आयोजित “डहरे टुसु” की तैयारी बैठक आज 3 जनवरी को डिमना डैम स्थित हाट मैदान में संपन्न हुई. ‘अपनी माटी अपनी-अपनी पहचान अपनी संस्कृति’ को शहरों में फिर से स्थापित करने के लिए पिछले साल से डहरे टुसु करने का निर्णय लिया गया है. इस साल से यह कार्यक्रम और भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा. शहर के लोगों को कुड़माली संस्कृति की झलक सड़कों पर देखने को मिलेगी.
नियमावली
1. दिनांक 07 जनवरी 2024 को 10. 00 बजे से पहले तिलका चौक डिमना पहुंचने की कोशिश करेंगे ।
2. अपने वाहन को चिन्हित स्थान पर ही खड़ा करेंगे । चिन्हित स्थान का विवरण अलग से दिया जाएगा ।
3. सुबह 10:00 बजे से तिलका चौक, डिमना से साकची आम बगान की ओर सभी लोग कतारबद्ध क्रम में क्रमबद्ध होंगे ।
सबसे आगे रहेगा
1. टुसु चौडल
2. महिला टीम
3 ढोल नगाड़ा बाजा के साथ पुरुष दल
4. मेडिकल टीम
5. वॉलिंटियर, शोभायात्रा/जुलूस के दोनों ओर कतार बना कर चलेंगे ।
6. पूरे रास्ते सभी लोग परंपरागत टुसु गीत गाते नाचते बजाते चलेंगे ।
7. पुरा रास्ता घुम कर आम बागान मैदान पहुंचने पर मैदान में लोग फैल जाएंगे ।
8. प्रत्येक माइक गाड़ी के साथ संस्कृतिक कलाकारो से सुसज्जित रहेंगे।
9. महिलाएं आम बागान मैदान सुभाष चन्द्र बोस के मूर्ति के तरफ रहेंगे ।
10. पुरुष ढोल मांदर नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र मैदान के दुसरे छोर नाचेंगे गाएंगे ।
11. ” डहरे टुसु परब “में DJ पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.
12. ” डहरे टुसु परब ” में सेवा (पानी बिस्कुट ) देने के इच्छुक साथीगण अपना स्टॉल तिलका चौक डिमना, मानगो चौक, अंबेडकर चौक, बिरसा चौक,आमबागान मैदान के क्षेत्र में लगाएंगे.
13. विरोध के प्रतीक स्वरूप काला कपड़ा पहनकर ना आएं.
आशा करते हैं की ” डहरे टुसु परब ” कार्यक्रम को सफल बनाने में आप तमाम साथियों का सहयोग प्राप्त होगा.
जमशेदपुर: 7 जनवरी को होगा डहरे टुसू का आयोजन, शोभायात्रा में शामिल होंगे दो लाख लोग

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!