आज के वक्त में कई देशों में कैपिटल पनिशमेंट यानी मौत की सजा का प्रावधान है. भारत में भी सजा-ए-मौत के लिए फांसी देने के विकल्प को चुना जाता है क्योंकि ये दोषी को तड़पाकर नहीं, एक बार में मौत के हवाले कर देने की प्रक्रिया है. मगर इतिहास मानवता के खिलाफ लगता था. इतिहास में लोगों के अंदर शायद मानवीय संवेदनाएं कम थीं, इस वजह से तड़पाकर मारने के ऐसे-ऐसे तरीके इजाद किए गए थे जो सबसे अलग थे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं मौत की उस सजा के बारे में जिसे इतिहास में सबसे खतरनाक माना जाता है.
ब्रेजेन बुल : मौत के सबसे खतरनाक तरीके का इस्तेमाल
प्राचीन ग्रीस में मौत के सबसे खतरनाक तरीके का इस्तेमाल होता था. इसका नाम था ब्रेजेन बुल (brazen bull). 560 ईसा पूर्व ग्रीस के शहर एक्रागास, जिसे आज सिसिली कहते हैं, में एक बेहद खूंखार राजा राज करता था. उस राजा का नाम था फेलैरिस (Phalaris). वो बेहद क्रूर था और उसके आतंक से जनता परेशान थी. कहा जाता है कि एक दिन उसके शाही शिल्पकार पेरिलॉस ने उसके लिए एक बैल का निर्माण किया जो पीतल (bull made of brass to kill people) से बना था.
सबसे खतरनाक मशीन
दिखने में ये बैल बेहद आकर्षक लग रहा था मगर ये अंदर से खाली था और इसमें कई तरह के पाइप लगे थे जो नाक और मुंह के रास्ते बाहर आते थे. इसे किसी को यातनाएं देने के लिए बनाया गया था. शख्स को अंदर डाल दिया जाता था और बैल के नीचे आग लगा दी जाती थी. इसके धीरे-धीरे पीतल गर्म होने लगता था और अंदर मौजूद शख्स भुन जाता था. इस यंत्र को इतिहास की सबसे खौफनाक मशीन मानी जाती है जिससे यातनाएं देकर किसी को मौत की सजा दी जाती थी.
शिल्पकार को ही दी मौत
माना जाता है कि जब राजा ने इस यंत्र को देखा तो उसे इसका इस्तेमाल करने की हड़बड़ी होने लगी. उसने शिल्पकार से कहा कि वो दिखाए कि ये काम कैसे करता है. शिल्पकार जैसे ही बैल के पेट में घुसा, वैसे ही राजा ने बैल के नीचे आग लगवा दी. शिल्पकार अंदर ही अंदर जलने लगा और उसकी चीखें उस पाइप के जरिए बैल के अंदर से, बैल की आवाज बनकर आने लगीं. इस हरकत ने राजा को बहुत खुशी दी और कहते हैं कि उसने फिर कई लोगों को इसके जरिए मौत के घाट उतारा. हालांकि कई इतिहासकार और इतिहास से जुड़ी वेबसाइट्स का दावा है कि ये मशीन काल्पनिक है. ऐसी इतिहास में कोई भी मशीन नहीं थी.
ज़रा यह भी पढ़े
- Bihar : बिहार विकास मिशन- ‘नल-जल योजना को पूरा करने में गांवों से आगे निकले शहर’
- Bihar : पांच मंजिला इमारत से दो बच्चियों को फेंका नीचे, एक की मौत
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!