हममें से शायद ही कोई भी जेल जाना चाहता होगा। लेकिन जमशेदपुर में एक जेल ऐसा भी है जहां आने वाले नए लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं I बल्कि अपने हाथों में लगी हथकड़ी के साथ सेल्फी और खुद को जेल में बंद करवाकर फोटो भी खूब खिचवा रहे हैं।दरअसल बिष्टुपुर के जेजे हाईट्स बिल्डिंग में कैदी किचन के नाम से एक कोलकाता की चेन रेस्टोरेंट खुला है।
जेल में हथकड़ी भी
रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर बंद कैदी का कार्टून और रेस्टाेरेंट का दरवाजा लोहे की मोटी चादर से बना हुआ है जो यहां आने वाले लोगों को पूरी तरह से जेल का अनुभव देता है। इसके साथ ही अंदर जेल और हथकड़ियां भी हैं। मेहमान चाहे तो अपने हाथों में हथकड़ियां लगाकर इसका मजा उठा सकते हैं या जेल के अंदर बैठकर आर्डर कर सकते हैं। इसमें एक खास बात ये भी है आपके पास आर्डर लेने वाला कैप्टन आम ड्रेस में नहीं बल्कि जेलर की और खाना परोसने वाला कैदी की वर्दी में आएगा।
रेस्टोरेंट के अंदर मध्यम रोशनी कस्टमर को जेल का फील तो देती है। इसमें चार चांद लगाते हैं हर कैदी वार्ड के ऊपर लगे लाल रंग की बत्ती। जो सायरन बजने पर लाल रंग की घूमती रहती है। इसके अलावा रेस्टोरेंट की टेबल-कुर्सियां और प्लेट भी जेल की तरह डिजाइन किया गया है। इस रेस्टोरेंट को दो पार्टनर्स, आकाश भादानी और प्रांजल सराओगी ने जमशेदपुर में शुरू किया है।
खाना भी है लाजवाब
इस रेस्टोरेंट का रूप जितना शानदार है, खाना उससे भी अधिक लाजवाब है। यहां का चीज बाल का तो कोई जवाब ही नहीं। दूसरे रेस्टोरेंट में चीज बाल पनीर की तरह लगते हैं जबकि यहां चीज बाल को काटते ही अंदर से गर्मागर्म पिघला हुआ चीज निकलता है। इसके अलावा यहां का चिकन आशियाना कबाब, मुर्ग तंदूर कबाब, मुर्ग अंगारा कबाब, तंदूरी मोती मशरूम, कार्न चीज बाल, आलू आतिशी, पनीर याकीतोरी और दिल सम जैसे व्यंजन मुंह में पानी ला देंगे।
इसके अलावा रेस्टोरेंट के मेन्यू को भी कैदियों की पसंद के नाम से तैयार किया गया है। इसके लिट्टी-चोखा को जलती हुई अंगीठी के साथ परोसा जाता है। जब स्पाइसी खाकर मन भर जाए तो मुंह मीठा करने के लिए खजूर से बना आतिशी भी है।
कैदी रेस्टोरेंट के संचालक आकाश भदानी ने कहा कि हम शहरवासियों को थीम बेस्ट एक ऐसा रेस्टोरेंट देना चाहते थे जो उन्हें खाने के साथ नया मजा मिले। इसके लिए हमने कैदी रेस्टोरेंट की शुरूआत की गई है। शहरवासियों को हाथों में हथकडी लेकर सेल्फी लेने या जेल के अंदर खाना खाने का अलग मजा दे रहा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!