सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां लोग तरह-तरह की चर्चाओं में शामिल होते रहते हैं l इंटरनेट पर वायरल होने वाला लेटेस्ट डिस्कशन ‘दरवाजे और पहियों’ को लेकर है l न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के ट्विटर यूजर रयान निक्सन ने लोगों से पूछा कि क्या दुनिया में किसी संख्या ज्यादा है, दरवाजे या फिर पहिए l उन्होंने ट्विटर पर एक पोल में पूछा, ‘मेरे साथी और मैं STUPIDEST बहस कर रहे हैं और मैं इसके लिए यहां सवाल पूछने आया हूं l आपको क्या लगता है, दुनिया में किसी संख्या ज्यादा है दरवाजे या पहिए?’
My mates and I are having the STUPIDEST debate…
And I am here for it.
Do you think there are more doors or wheels in the world?
— Ryan Nixon (@NewYorkNixon) March 5, 2022
223,347 वोट्स में से 46.4 प्रतिशत लोगों ने दरवाजों के लिए मतदान किया जबकि 53.6 प्रतिशत ने पहियों का चयन किया l यह ट्वीट वायरल हो गया, जिसे 16,000 से अधिक लाइक और 4,500 से अधिक बार रीट्वीट किया गया l टीम डोर्स ने तर्क दिया कि हर इमारत में और हर वाहन पर दरवाजे हैं, इसलिए इसकी संख्या काफी बड़ी है l
दुनिया में कारों की तुलना में दरवाजों की संख्या दोगुनी
एक यूजर ने कहा, ‘दुनिया में कारों की तुलना में दरवाजों की संख्या दोगुनी है l दुनिया में इमारतें, दुकानें आदि भी हैं l इसके अलावा, वाहनों में भी कई दरवाजे होते हैं l’ एक अन्य ने लिखा, ‘दरवाजे ही अधिक होंगे l तीन-चार पहियों वाली अधिकांश गाड़ियों में कम से कम 2:1 के दरवाजे-पहिया का अनुपात होता है, साथ ही दुनिया में करोड़ों-अरबों दरवाजे भी मौजूद हैं l’
Doors.
Valves are doors that occur in nature and are innumerable; wheels do not occur naturally, no plant or animal has a wheel.
— Jeff Meyer (@JeffyMeyer) March 5, 2022
वहीं दूसरी ओर, पहिए ज्यादा होने का दावा कर रहे हैं l एक यूजर ने पहिए के लिए वोट करते हुए लिखा, ‘पहिए होने चाहिए l पहिए सबसे पुराने मानव आविष्कारों में से एक हैं l न केवल वाहनों में, बल्कि रोलर ब्लेड, सूटकेस, कुर्सियों आदि में भी होते हैं l पहिए भी हर दिन दरवाजों से अधिक बनते हैं l’
Team wheels supremacy https://t.co/cJjib2MxRa
— Ada Robinson (@adafrobinson) March 10, 2022
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!