राजधानी रांची में बन रहे नये हाईकोर्ट परिसर के निर्माण पर सरकार की तरफ से अदालत को अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट सौंपी गयी है l न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की l कोर्ट में टैब्यूलर फार्म में अब तक के किये गये कार्यों का ब्योरा दिया गया है l इसमें 18 जनवरी 2022 की स्थिति की जानकारी दी गयी है l
झारखंड हाईकोर्ट के नये परिसर का निर्माण कार्य रामकृपाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला हुआ है l इसके लिए तत्कालीन रघुवर दास सरकार के समय कार्यादेश दिया गया था l तय समय में भी 600 करोड़ की लागत वाले हाईकोर्ट भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ l इसके बाद हाईकोर्ट की उच्च स्तरीय समिति ने निर्माण कार्य की मानिटरिंग करनी शुरू कर दी l
28 फरवरी को दुबारा सुनवाई
एडवोकेट राजीव कुमार की याचिका पर अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने 28 फरवरी को दुबारा सुनवाई की तिथि तय की है l कोर्ट ने 11 फरवरी को सौंपी गयी हलफनामे पर चर्चा की l इसमें बताया गया कि नये कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट भवन के फाउंडेशन का काम ग्राउंड फ्लोर के कालम कास्टिंग और छत की शटरिंग का काम चल रहा है l टाइपिस्ट भवन-2 का ग्राउंड फ्लोर का कास्टिंग पूरा कर लिया गया है l छत की ढलाई की प्रक्रिया चल रही है l नये हाईकोर्ट परिसर के ग्राउंड फ्लोर में खिड़कियों का ग्रिल का काम पूरा हो गया है l इसके पहले और दूसरे फ्लोर की खिड़कियों में ग्रिल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है l कोर्ट परिसर के मुख्य न्यायाधीश के कक्ष के पहले तल्ले की जोड़ाई और प्लास्टर का काम अंतिम चरण में है l
लगभग काम हो चूका पूरा
परिसर के फ्लोरिंग और दीवारों पर टाइल्स मार्बल लगाने का 10 फीसदी काम पूरा हो चुका है l पहले तल्ल के 85 फीसदी हिस्से में ग्रेनाइट लगा दिया गया है l सेकेंड फ्लोर में कोटा टाइल्स औऱ् ग्रेनाइट लगा दी गयी है l दीवार की पुताई का काम 70 फीसदी पूरा हो गया है l परिसर में इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए केबल ट्रे लगा दिया गया है l फाल्स सीलिंग, एसएस रेलिंग और फायर फाइटिंग वर्क पूरा कर लिया गया है l प्लंबिंग का काम भी सभी फ्लोर में पूरा कर लिया गया है l रेन वाटर पाइप लाइन का काम भी पूरा कर लिया गया है l
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!