कहाँ है ये हाईवे ?
हाईवे पर दौड़ती गाड़ीयां, खूबसूरत नज़ारे, पेड़ – पौधे और वादियों का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रोड ट्रिप के लिए इससे ज्यादा क्या चाहिए। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में देश का भव्य साउंड प्रूफ हाइवे बनकर तैयार हो चुका है। भारत का सबसे पहला, साउंड प्रूफ हाईवे,वो भी भारत देश में इससे पहले कहीं साउंड प्रूफ हाइवे आज तक बना नहीं।
क्या खास है इस हाईवे में
960 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हाईवे से गुजरने वाले लोग रुककर तस्वीर खींचाते हैं। गाड़ियों हवा से बात करती हैं। लेकिन शोर हाइवे के नीचे नहीं सुनाई देता है साथ ही एमपी के सिवनी से होते हुए नागपुर की तरफ जाने वाली 29 किमी लंबी सड़क को साउंड प्रूफ बनाया गया है। ये हाइवे तकनीक और इंजीनियरिंग की शानदार मिसाल है। शानदार चमचमाती सड़क गाड़ियों की आवाजाही के लिए तो है ही, वहीं हाइवे के नीचे जंगली जानवरों के गुजरने के लिए बनाए गए हैं, ऐनिमल अंडरपास है।
हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों की आवाज और लाइट वन्यजीवों को डिस्टर्ब ना करे, इसके लिए दोनों किनारों पर साउंड बैरियर और हेडलाइट रिड्युसर लगाकर 4 मीटर ऊंची स्टील की दीवार खड़ी कर दी गई है।
क्यों बनाया गया ये हाईवे ?
इस हाइवे का 29 किमी का हिस्सा पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन से होकर गुजरता है और यहां से जानवरों की आवाजाही रहती है।
लेकिन हाइवे से गुजरने के दौरान जानवरों के साथ-साथ लोगों को भी खतरा रहता है ,ऐसे में जानवरों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए इस साउंड प्रूफ हाइवे का निर्माण किया गया है जिससे,जंगली जानवरों को कोई परेशानी नहीं हो।
वन और पर्यावरण विभाग को मंजूरी देना था मुश्किल
वन और पर्यावरण विभाग ने तब तक हाइवे के निर्माण की मंजूरी नहीं दी, जब तक NHAI के अधिकारियों ने वन्यप्राणियों की सुरक्षा का फूलप्रूफ प्लान नहीं दिया। विभाग को हामी भरने में काफी समय लगा। इस हाईवे पर आपको कहीं भी जर्क महसूस नही होगा।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!