दर्शक अपने पसंदिता बॉलीवुड स्टार्स से अक्सर प्रभावित होते हैं और उनको फॉलो भी करने लगते हैं | लेकिन इन दिनों जो मामला गरमाया है वो है बॉलीवुड एक्टर्स के तंबाकू वाले विज्ञापन| जी हाँ , इन विज्ञापनों के मामलों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है |
हाल ही में अक्षय कुमार ने अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक गुटखे का विज्ञापन किया था| जिसे लेकर उनकी आलोचना शुरू हुई| जब विवाद काफी बढ़ा तो अक्षय कुमार सामने आकार माफी मांगी और इस ऐड से अपने हाथ खींच लिए| साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसा कोई भी ऐड न करने की बात कही|
बॉलीवुड स्टार्स का इअसा ऐड करना सही या गलत ?
इस ऐड के करने के बाद सोशल मीडिया पर ये बहस तेज़ है कि क्या बॉलीवुड स्टार्स द्वारा टोबैको प्रोडक्ट्स का ऐड करना सही है या गलत ? इसी बीच एक आईएएस अधिकारी ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज की तस्वीर शेयर की |
ये भी पढ़ें : पहली बार दो महिलाएं बनीं हज कमेटी ऑफ इंडिया की वाइस चैयरमेन
छत्तीसगढ़ के IAS अफसर ने शेयर की पोस्ट
पोस्ट को छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने 21 अप्रैल को शेयर की | पोस्ट में हावड़ा ब्रिज की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि गुटखा की पीक से फेमस 70 साल पुराना पुल खराब हो रहा है। हावड़ा ब्रिज गुटखा चबाने वालों के हमले का शिकार हो रहा है।” न केवल इतना उन्होंने पोस्ट में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन को टैग भी किया|
Tweet Link : https://twitter.com/AwanishSharan/status/1517149827393814528?s=20&t=0-ow7zNgif4h5cxnRKrkKQ
अब शेयर की लेटेस्ट तस्वीर
आईएएस अफसर ने दोबारा लेटेस्वट फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘देखिए ‘गुटका प्रेमियों’ की सुविधा के लिए ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट’ ने कितना बढ़िया उपाय किया है| अब गुटका थूकने वालों को कोई ‘अपराध बोध’ का सामना नहीं करना होगा| साथ ही पुल की रक्षा भी ‘गुटके की हानिकारक केमिकल’ से की जा सकेगी| वहीं फिर उन्होंने उन सभी स्टार्स को टैग किया|
ये रहा अजय देवगन का रिएक्शन
अक्षय कुमार के ऐड पर माफी मांगने पर अजय देवगन ने अपना रिएक्शन शेयर किया | उन्होंने कहा कि यह उनकी अपनी पसंद है कि वो कौन सा ऐड करते हैं| साथ ही कहा कि किसी भी प्रोडक्ट को इंडोर्स करना एक निजी पसंद है| पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल तंबाकू, पान मसाले और गुटखे पर बैन लगाया था | फिर भी लोग इसका धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं |
ये भी पढ़ें : नवाजुद्दीन : बॉलीवुड हिंदी को महत्त्व नहीं देता, स्क्रिप्ट रोमन में होती है
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!