
गोरखपुर के धुरियापार में इंडस्ट्रियल टॉउनशिप बनेगा। करीब 5500 एकड़ में बनने वाले इस इंडस्ट्रियल टॉउनशिप के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मास्टर प्लान बनाने का जिम्मा मेसर्स रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड को दिया गया है। फर्म ने अगले 30 वर्ष को ध्यान में रखते हुए 2052 का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) जल्द ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा।
गीडा प्रशासन पहले चरण में तकरीबन 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा। अगले महीने से अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रामजान की फोरलेन पर स्थित टाउनशिप में 42 फीसदी क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगेंगी और 15 फीसदी क्षेत्र में आवासीय कालोनियां बनेंगी। इंडस्ट्रियल एरिया के लिए गोला तहसील के 18 गांवों को अधिसूचित किया गया है।
फर्म की तरफ से जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उसके मुताबिक सबसे अधिक 42 फीसदी क्षेत्र में फैक्ट्रियों को स्थापित किया जाएगा। वहीं, ट्रांसपोर्टेशन और कम्यूनिकेशन (वेयर हाउस सहित) के लिए 20 प्रतिशत, आवासीय के लिए 15 प्रतिशत, व्यावसायिक गतिविधियों के लिए तीन प्रतिशत, शैक्षणिक संस्थाओं के लिए 5 फीसदी एरिया आरक्षित की जाएगी । इसी क्रम में ग्रीन क्षेत्र के लिए 10 प्रतिशत और अन्य सुविधाओं के लिए 5 फीसदी जमीन को आरक्षित किया गया है।
गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा इंडस्ट्रियल टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही जमीन को खरीदने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। देश के बड़े-बड़े निवेशकों द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के साथ औद्योगिक गलियारा भी विकसित किया जाएगा। दक्षिणांचल का विकास तो होगा ही लोगों की आवासीय जरूरतों के साथ रोजगार का सृजन भी होगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!