
नये फ़िल्टर प्लांट बनाने के लिए वन विभाग ने नगर निगम को सीतारामपुर डैम के पुराने फ़िल्टर प्लांट के पास सवा एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है l जलापूर्ति का कार्य देख रहे प्रभारी नगर प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि पूर्व में प्लांट के अंदर ही नया फ़िल्टर प्लांट बनाने का प्रोग्राम था l इसके लिए प्लांट के अंदर करीब 200 पेड़ काटने पड़ते l
इसे देखते हुए पास की खाली पड़ी वनभूमि का चयन किया गया है, जिसे वन विभाग ने उपलब्ध करा दिया है l केवल फाइनल एनओसी मिलने की प्रक्रिया बाकी है l उन्होंने कहा कि फ़िल्टर प्लांट में अवैध रूप से रह रहे 26 परिवारों की सूची बना ली गई है l उन्हें वहां से हटने का नोटिस भी भेजा गया है l वहां के सभी क्वार्टर जर्जर घोषित हो चुके हैं, वे कभी भी धराशायी हो सकते है l इससे जानमाल को क्षति पहुंच सकती है l
अपर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
अपर नगर आयुक्त गिरिजाशंकर प्रसाद ने पिछले दिनों पीएचईडी के ईई जेसन होरो के साथ सीतारामपुर डैम, ट्रीटमेंट प्लांट और सम्प परिसर का निरीक्षण किया l इस दौरान नगर आयुक्त ने पुराने जर्जर आवासीय क्वार्टर में रह रहे अवैध व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा l साथ ही डैम पर अवस्थित सप्लाई पंप हाउस के उपकरणों को दुरुस्त रखने को कहा, ताकि जलापूर्ति में किसी तरह की बाधा न आए l सम्प, फिल्टर और पंप हाउस में सभी परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l
एक्शन प्लान के साथ विभाग को कराए अवगत
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता जेसन होरो ने बताया कि डैम के कैचमेंट एरिया और भंडारण क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है l इसका एकमात्र कारण बड़े पैमाने पर डैम के अंदर जमी गाद (सिल्टिंग) है l इस पर अपर आयुक्त ने एक्शन प्लान के साथ विभाग को अवगत कराने का सुझाव दिया l पंप हाउस और ट्रीटमेंट प्लांट पर तैनात कर्मचारियों को सुरक्षात्मक तरीके से सजग रहते हुए निर्धारित समय पर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा l निरीक्षण में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के सहायक अभियंता व सुपरवाइजर और नगर प्रबंधक शामिल थे l

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!