प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी एक बहुत बड़ी बात सामने आ रही है। ये एक बहुत बड़ा मामला है जिसमें किसानों को फसल की बीमा करवाने में दिक्कत हो रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनियां शुरू से ही अपनी मनमानी पर उतरी हुई है। जब से किसानों की फसलों पर प्राकृतिक मार ज्यादा पड़ी है, तब बीमा कम्पनियां लगातार किसानों से ली जाने वाली प्रीमियम राशि में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश में नरमा, धान, बाजरा, गेहूं, गन्ना, सरसों, चना, सूरजमुखी, जौं इत्यादि फसलों का बीमा किया जाता है।
बीमा कम्पनी ने सभी फसलों की प्रीमियम राशि में कर दी बढ़ोतरी
किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे अत्याधिक बरसात, फसल बीमारी, फसलों का सूखना, बाढ़ इत्यादि की स्थिति में बीमित किसानों की फसल नष्ट होने पर एक तयशुदा राशि का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2020-21 से लेकर अब तीसरे साल बीमा कम्पनी ने सभी फसलों की प्रीमियम राशि में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि इस वर्ष नरमा, धान के साथ-साथ लगभग सभी फसलों में जलभराव हो गया। किसानों के पास 31 जुलाई तक फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तारीख थी। इस समय प्रदेश में बजाज अलायंस कम्पनी के साथ कृषि विभाग का समझौता है।
इस समय 27 हजार के करीब किसानों ने फतेहाबाद जिले में अपने फसलों का बीमा करवा रखा है। वर्ष 2020-21 में किसानों से नरमा की प्रति एकड़ 1630 रुपये प्रीमियम राशि वसूल की गई थी। वर्ष 2021-22 में यह बढ़कर 1712 हो गई। इस साल दो दिन पूर्व ही यह राशि कम्पनी ने बढ़ाकर 1798 रुपये प्रति एकड़ कर दी है। ऐसे ही धान की राशि 2020-21 में 672 रुपये प्रति एकड़ थी जो 2021-22 में बढ़ाकर 705 रुपये प्रति एकड़ कर दी गई। अब उसे ओर बढ़ाकर 740 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!