जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता एवं जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मुंडा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य की उपस्थिति में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, आत्मा, भूमि संरक्षण, गव्य विकास विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों के प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
अपर उपायुक्त धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन करवाने को बने नोडल पदाधिकारी
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के तहत जिला अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करवाने के उद्देश्य से जिला के अपर उपायुक्त को इस संदर्भ में नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जिसके तहत कृषि विभाग के द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रेरित कर उनका निबंधन करवाना है, तत्पश्चात अंचलाधिकारी स्तर पर इसका सत्यापन होगा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा इसे प्रमाणित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में सभी लाभुकों को जल्द से जल्द पशुधन का वितरण, साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में लंबित लक्ष्य को प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
जिले के 25 किसान राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र-कटक एक्स्पोज़र विजिट के लिए गए
बैठक में बताया गया कि जिले के 25 किसानों को राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र-कटक एक्स्पोज़र विजिट के लिए भेजा गया है ताकि यहां के किसान भी तकनीकी रूप से सक्षम होकर कृषि के माध्यम से अपने जीवन यापन में परिवर्तन ला सकें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आच्छादन हेतु निर्धारित 212 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध कुल 242 किसानों को योजना तहत जोड़ा गया है साथ ही बीज विनिमय वितरण योजना के तहत जिले में 1673 क्विंटल बीज एवं 31.22 लाख रुपए सब्सिडी का वितरण किया गया है।
820 हेक्टेयर भूमि पर नई तकनीक से उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों का जोड़ा गया है
एक ही जमीन पर दो फसल प्राप्त करने के तहत टारगेटिंग राइस फेलो एरिया अंतर्गत 2600 हेक्टेयर में धान के उपरांत दलहन फसल की खेती की गई है। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 820 हेक्टेयर भूमि पर नई तकनीक के सहयोग से किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए जोड़ा गया है। इसके अलावा जिले में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लक्ष्य 46321 के विरुद्ध 36547 आवेदन बैंकों में भेजा गया है जिनमें 20000 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
तालाब निर्माण के लिए 76 लाभुकों का अनुमोदन
किसी ऋण माफी योजना के तहत जिले में कुल 33532 किसानों का निबंधन विभागीय पोर्टल पर किया गया है और उनमें 22048 किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत तालाब निर्माण के लिए 76 लाभुकों का अनुमोदन किया गया, जिनमें 56 आवेदन को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है एवं 11 योजनाओं में कार्य प्रारंभ भी किया गया।
Also read- पूर्वी सिंहभूम : पोटका कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने जानीं कि एक वोट की क्या है ताकत ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!