
किसान उत्पादक समूह योजना के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता एवं जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.सुधाकर मुंडा, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम, डीडीएम-नाबार्ड, एनसीडीसी, नाफेड, एचएफएलसी सहित कार्यक्रम तहत क्षेत्र की कार्यकारी एजेंसी मंथन/प्रदान/इसेफ/एनसीडीसी/आशा के प्रतिभागियों की उपस्थिति में केंद्रपोषित फॉरमेशन एंड परफारमेंस ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन(किसान उत्पादक समूह) योजना तहत संचालित कार्यों के समीक्षा निमित्त डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमिटी(D-MC) की बैठक का आयोजन किया गया।
Also Read- Bihar : लालू यादव का आरोप, गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है देश, भाजपा को बताया ‘नया अंग्रेज’
नवगठित किसान उत्पादक समूह के कार्यों की समीक्षा
बैठक में हाटगम्हरिया, मंझगांव, जगन्नाथपुर नोआमुंडी प्रखंड के आवंटन पर समिति सदस्यों द्वारा सहमति दी गई एवं दो नए प्रखंड खूंटपानी व तांतनगर के लिए अपना पक्ष उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा नवगठित किसान उत्पादक समूह के कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही कृषि/मत्स्य/पशुपालन आदि विभाग द्वारा स्वरोजगार से जोड़ने हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से उत्पादक समूह को लाभान्वित करने की सहमति भी प्रदान की गई।
जिले के सभी प्रखंडों में चल रही किसान उत्पादक समूह गठन की प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में किसान उत्पादक समूह गठन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है एवं अभी तक 5 प्रखंडों में उत्पादक समूह का गठन हुआ है तथा नए 4 प्रखंडों में समिति गठन का अनुमोदन आज के बैठक में किया गया है। समूह के तहत अलग-अलग उत्पाद का उत्पादन करने वाले 300 किसानों का एक संगठन रहता है, जिसमें को-ऑपरेटिव का गठन कर उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक सारी कार्यवाही समूह के माध्यम से ही संचालित होता है। बैठक में उपायुक्त के द्वारा किसान उत्पादक समूह को सरकार द्वारा संचालित सभी लाभकारी योजनाओं की सुविधा मुहैया करवाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न उत्पाद में सक्षम व्यक्ति किसान उत्पादक समूह से जुड़ें।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!