जिला क्षेत्र में झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा आदिम जनजातियों के संरक्षण एवं विकास हेतु विशेष केंद्रीय सहायता के सीसीडी योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत अनुदान पर बिरहोर परिवारों के बीच आजीविका संवर्धन हेतु बकरी एवं बत्तख चूजों का वितरण किया गया।
103 आदिम जनजातीय परिवारों को मिला लाभ
इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जेटीडीएस के द्वारा जिले के 3 प्रखंडों गोईलकेरा, गुदड़ी व बंदगांव में निवास कर रहे 103 आदिम जनजातीय परिवारों के बीच अब तक 63 इकाई बकरी पालन तथा 50 इकाई बत्तख पालन हेतु कुल 315 बकरियां एवं 750 बत्तख चूजों का वितरण किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है, कि इस तरह की पहल से इन आदिम जन जाति परिवारों के आजीविका संवर्धन में काफी सहयोग मिलेगा।
जेटीडीएस का योगदान अहम
उन्होंने बताया कि आदिम जनजाति से संबंध रखने वाले बिरहोर परिवार अधिकांशतः दुर्गम पहाड़ों व जंगल के क्षेत्रों में निवास करते हैं और केवल वनोपज पर ही आश्रित रहकर अपना जीवकोपार्जन करते हैं। जेटीडीएस के द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध बकरी पालन एवं बत्तख पालन को उनके आजीविका के विकल्पों के रूप में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई जा रही है, जो उनके सामाजिक तथा आर्थिक विकास में अत्यंत मददगार साबित होगा।
पश्चिमी सिंहभूम: बिरहोर परिवारों के बीच 27 बकरी पालन ईकाई का वितरण
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!