सरायकेला में NIC कक्ष में आयोजित परीक्षा का डीडीसी ने किया निरीक्षण
गुदड़ी प्रखंड के 27 बिरहोर परिवारों को मिली बकरियां
झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी, कल्याण विभाग झारखंड सरकार की एक विशेष इकाई है, जो झारखंड में निवास कर रहे जनजातियों विशेषकर आदिम जनजातियों के जीविकोपार्जन हेतु कृत संकल्प है। आज गुदड़ी प्रखंड के पंचायत गुलीकेरा के गांव लोढाई में रहने वाले 27 बिरहोर परिवारों को प्रखंड गुदड़ी के पशु चिकित्सक अल्फ्रेड मिंज की उपस्थिति में 27 बकरी पालन ईकाई का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह में, झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी से जिला परियोजना प्रबंधक अनीता मंजू हस्सा एवं सुशांत राय एवं बी भी एस शर्मा उपस्थित रहे। उक्त पशुधन वितरण Conservation and Community Development (CCD) योजना अंतर्गत कराया गया ।
सरायकेला: NIC कक्ष में आयोजित परीक्षा का डीडीसी ने किया निरीक्षण, कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
समाहरणालय स्थित NIC कक्ष में आज 30 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण PMU नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन के पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे परीक्षा का आयोजन किया गया. उक्त परीक्षा का उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि आज इस परीक्षा में जिला स्तर पर शामिल कुल 12 परीक्षार्थिओं में से 03 अनुपस्थित रहे, वहीं प्रखंड स्तर पर 05 में से 01परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पश्चिमी सिंहभूम : आईटीआई परिसर में सॉफ्ट स्किल एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!