Jamshedpur:-कदमा के डायवर्सिटी पार्क में शुक्रवार को देखा गया तेंदुआ अब तक वन विभाग को नहीं नजर आया है. वन विभाग तेंदुए की तलाश में जोर-शोर से जुटा हुआ है. तेंदुए की खोज के लिए पलामू टाइगर रिजर्व से वेटरनरी डॉक्टर सुनील कुमार और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से विशेषज्ञ शहजादा इकबाल जमशेदपुर पहुंच चुके हैं. यह दोनों विशेषज्ञ कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क में मौजूद हैं. डायवर्सिटी पार्क में एक-एक चीज की जांच कर रहे हैं कि यहां तेंदुआ मौजूद है या नहीं. इनके साथ डीएफओ ममता प्रियदर्शी भी हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बायोडायवर्सिटी पार्क में सात जगह चिन्हित की गई है. रात में यहां तेंदुए के पद चिन्ह लिए जाएंगे. सुबह पता चलेगा कि तेंदुआ कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क में है या नहीं है. अगर तेंदुआ है तो उसके पद चिन्ह सुबह वन विभाग के विशेषज्ञों को दिखेंगे. कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क के अलावा नजदीक के दो अन्य पार्कों में भी स्थान चिन्हित कर वहां तेंदुए के पद चिन्ह लिए जाएंगे. चर्चा है कि तेंदुआ सोनारी में देखा गया है. लेकिन, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
सूअर की बॉडी पर नहीं मिले तेंदुए के हमले के निशान
वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से आए विशेषज्ञ शहजादा इकबाल का कहना है कि सोनारी में सूअर पर तेंदुए द्वारा हमले की बात कही जा रही है. वह मौके पर गए थे. उन्होंने डेड बॉडी देखी है. कहीं ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे लगे की इस पर तेंदुए ने हमला किया था. उन्होंने कहा कि वह अपने तजुर्बे और जानकारी के आधार पर यह बात कह रहे हैं
डेड बॉडी का कराया जाएगा पोस्टमार्टम
सोनारी में संदिग्ध हालत में एक सूअर मरा हुआ पाया गया है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि तेंदुए ने हमला करीक्ष सूअर को मार डाला है. डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि वन विभाग ने डेड बॉडी को वहां से हटा लिया है. अभी इसके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है. इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!