सफलता की कहानी… पिंकी महतो की जुबानी
वे कहती हैं- मैं पिंकी महतो सरायकेला-खरसवां जिले के चांडिल प्रखंड के अंतर्गत रसुनिया गांव की रहने वाली हूं. उत्पादक समूह से जुड़ने के बाद मैं 27 जुलाई 2019 में रसूनिया आजीविका उत्पादक समूह से जुड़ी. उत्पादक समूह में जुड़ने के बाद से उत्पादक समूह का बी. के और एम पद पर कार्य कर रही हूं. मेरे पास पर्याप्त मात्रा में उपजाऊ भूमि होने के बावजूद भी सही तरीके से फसल उगा नहीं पाती थी, जिसके कारण कुछ जमीन बेकार पड़ी रहती थी. उस जमीन पर 4000 क्लिप लेमनग्रास जोहार परियोजना के तहत मिली. प्रशिक्षण के अनुसार 12 अगस्त 2020 को लगाई थी. लगभग 10 से 11 महीने बाद 6 जून 2021 को 14 साल क्लिप कटनी प्रोड्यूसर कंपनी को बेचा, जिससे ₹77 प्राप्त हुए.
उत्पादक समूह से जुड़कर कामयाबी की राह मिली
रसुनिया जीविका उत्पादक समूह कुल 24 जीती होने 96000 स्लिप लेमनग्रास लगाई हैं, जो आकर्षण प्रोड्यूसर कंपनी को 244800 स्लिप बेचा गया, जिससे सभी दीदियों को कुल ₹134640 प्राप्त हुआ और अभी भी 96000 पीस लगभग 23:00 पे स्लिप बचा हुआ है. 6 मार्च 2022 8 मई 2022 एवं 8 अक्टूबर 2022 को क्रमश 6285 0930 एवं 1400 किलोग्राम लेमनग्रास बेची, जिसमें कुल राशि ₹12490 प्राप्त हुआ.
नाम -पिंकी महतो
समूह का नाम -माँ भवानी आजीविका सखी मण्डल
PG का नाम रसूनिया आजीविका उत्पादक समूह
गांव का नाम – रसूनिया
प्रखंड -चांडिल
जिला- सरायकेला खरसावां
परियोजना का नाम -जोहार परियोजना
भारत में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं: खुद को बचाने के 5 प्रभावी तरीके
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!