
अधिक से अधिक योग्य किसानों को केसीसी से करें आच्छादित-उपायुक्त
जिले में बड़े प्रखंड से 03 हजार एवं छोटे प्रखंड से 02 हजार आवेदन प्राप्त करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
केसीसी योजना के संचालन में सहयोग न करने वाले बैंक अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई- उपायुक्त
9 प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण वितरण संबंधी मेगा कैंप 23 जून को
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी अरवा राजकमल द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी 9 प्रखंडों में 23 जून को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण वितरण संबंधी मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले के शेष बचे योग्य कृषकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं जनसंख्या के हिसाब से बड़े प्रखंडों में 3000 और छोटे प्रखंडों में 2000 आवेदन प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda (Official Trailer explain in Hindi) | Mashal News
किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार करने का निर्देश
इसके अलावे उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया है कि एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में जितने किसानों को अभी तक निबंधित एवं क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया गया है, उनकी सूची तैयार करते हुए शेष बचे निबंधित किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने हेतु स्पेशल ड्राईव चलाते हुए 23 जून तक सभी को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाय। साथ ही उन्होंने आत्मा के उप परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार करते हुए एटीएम/बीटीएम के माध्यम से आवेदन संख्या जारी करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को उपलब्ध कराया जाय, ताकि अग्रणी बैंक प्रबंधक विभिन्न बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ सके।
साथ ही उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि गलत तरीके से किसान बनकर लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें, ताकि आगे से गलत तरीके से योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास किसी के द्वारा न किया जाय।
● किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड की छायाप्रति
2. मोबाइल नंबर
3. वोटर आई डी की छायाप्रति।
4. पासपोर्ट साईज 02 फोटो
5. जमीन का रसीद एवं वंशावली मुखिया से सत्यापित
6. जमीन का रकवा, जिसपर खेती की जाती है। स्वघोषणा पत्र
7. उक्त स्वघोषणा पत्र को – जनसेवक, मुखिया, राजस्व कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित
उपस्थिति
उक्त के अलावे बैठक मे उप विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार गगराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला कोषांगार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, सभी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, LDM श्री बिरेन शीट, सभी बैंक कर्मी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!