उपायुक्त की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में धान अधिप्राप्ति योजना अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
मिलर समय समय पर धान का उठाव सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिक से अधिक किसान का धान खरीदा जा सके- उपायुक्त
जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 हेतु धान अधिप्राप्ति योजना अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम कृष्णा कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी सभी अंचलधिकारी, सभी एमओ एवं अन्य उपस्थित रहे।
संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता-उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि शत-प्रतिशत इच्छुक किसान के फसल/धान का केंद्र मे खरीद हो इस हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय पदाधिकारी कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें। इस दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलधिकारी को सभी केन्द्रों हेतु पदाधिकारी का डेपुटेशन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी केंद्र संचालित हो साथ ही केंद्र में आए किसान के फ़सल की खरीद हो यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने मिलर संचालकों से वार्ता करते हुए कहा कि किसान की आय-वृद्धि हेतु सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. ऐसे में अति संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी मिलर केंद्र से समय-समय पर धान की उठाव एवं केंद्र पर नियमानुसार सभी मानकों का पालन हो, यह सुनिश्चित करें।
नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान बेचने हेतु प्रेरित करने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम किसानो की पंजीकरण की जानकारी लेकर सभी विभागीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी को अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कर पंजीकरण कराने तथा अपने नजदीकी लैंपस में ही धान बिक्री करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने जिला क़ृषि पदाधिकारी को राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने वाले किसान भाइयों को पंजीकरण कराने एवं नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान बेचने हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
जिले में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति केंद्र का संचालन
कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम कृष्णा कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति केंद्र का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में पूर्व वर्ष में कुल एक लाख तीस हजार क्विंटल धान की ख़रीद की गई थी, वहीं इस वित्तीय वर्ष तीन लाख क्विंटल का लक्ष्य है। उन्होंने सभी प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जैसे -विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, प्रखंड प्रमुख इत्यादि की उपस्थिति में यह कार्य हो, यह सुनिश्चित करने को कहा।
…ताकि शत-प्रतिशत इच्छुक लाभुकों की धान ख़रीद हो सके
किसान की सहूलियत एवं स्टोरेज गोदाम को देखते हुए जिले में कुल 17 धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सरायकेला प्रखंड में – 02, खरसावां – 01, कुचाई – 01, राजनगर – 02, गम्हरिया – 02, चांडिल – 02, इचागढ़ – 03, नीमडीह – 02 एवं कुकड़ू में 02 केंद्र खोले जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय पदाधिकारी किसान की सहुलियत को देखते हुए नए केंद्र हेतु नियमानुसार स्थल का निरीक्षण कर कार्यालय को सूचित करें, ताकि शत-प्रतिशत इच्छुक लाभुकों की धान ख़रीद हो सके।
पूर्वी सिंहभूम : उपायुक्त की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!