जिला परिषद अध्यक्ष ने सरायकेला प्रखंड परिसर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र/लेम्पस का किया उद्घाटन
जिले में आज सरायकेला, खरसावां एवं चांडिल प्रखंड में स्थित विभिन्न धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन
सरायकेला प्रखंड परिसर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का आज 15 दिसंबर को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, अंचलधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं सम्बन्धित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में उपस्थित सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस क्रम मे केंद्र में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को केंद्र में आने वाले किसानों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिले में किसानों की सहूलियत को देखते हुए कुल 17 लेम्पस का संचालन किया जा रहा है, जिनमें सरायकेला, खरसावां एवं चांडिल प्रखंड में स्थित विभिन्न केन्द्रों का स्थानीय जनप्रतिनिधि (विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) के द्वारा आज विधिवत उद्घाटन किया गया।
…ताकि अधिक से अधिक किसानों का धान केंद्र में खरीदा जा सके-सोनाराम
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि किसानों को न्यूनतम मूल्य समर्थन प्रदान करने तथा किसानों की सहूलियत को देखते हुए सभी प्रखंडों में कुल 17 लेमप्स का चयन किया गया है, जिनका आज से संचालन प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगे आवश्यकतानुसार अन्य केन्द्रों का चयन कर संचालित किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों का धान केंद्र में खरीदा जा सके। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी रजिस्टर्ड किसानों से अपने धान केंद्र मे ही बिक्री करने की अपील की। वहीं ऐसे किसान जो रिजिस्टर्ड नहीं हुए हैं, को जल्द से जल्द अंचल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर पंजीकरण कराने की बात कही।
जिले में कुल 17 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं-रामकृष्ण कुमार
इस दौरान अनुमंडल सरायकेला सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कहा कि जिले में कुल 17 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। केंद्र में धान का 2050 रु प्रति कविंटल एवं ए ग्रेड 2070 रु पति कविंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित है। इस दौरान उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी केंद्र में आकर ही अपने धान का बिक्री करें।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!