जोहार परियोजना के अंतर्गत करुणा महतो को मिली नई पहचान
यह कहानी है कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत हेंसालंग ग्राम में रहने वाली करुणा महतो की. पति का नाम है गंगाधर महतो. परिवार में कुल 6 सदस्य हैं. घर का खर्च खेती और मजदूरी पर निर्भर करता है, अगस्त 2019 में हेंसालंग आजीविका उत्पादक समूह से जुड़ी. उसके बाद उन्हें एफसी, बीपीओ जिला के अन्य पदाधिकारी द्वारा उन्नत तरीके से उच्च मूल्य कृषि लेमनग्रास एवं तुलसी के बारे में जानकारी मिली।
सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण दिक्कतें आईं, लेकिन…
करुणा ने समूह में उच्च मूल्य कृषि के लिए आवेदन दिया. उसके बाद समूह की बैठक में आकर्षिनी प्रोड्यूसर कंपनी से बीज खरीददारी पर चर्चा कर बीज की मांग की. 16 पैकेट नेनुआ, 5 पैकेट करेला, एक टमाटर के बीज उपलब्ध कराए गए, जिसका मूल्य 1635 रुपए हुआ और जिसे ऋण के तौर पर उत्पादक समूह से उन्होंने लिए. वरीय किसान मित्र से प्रशिक्षण से खेत तैयार करना, नर्सरी तैयार करना,रोपाई करना, समय-समय पर निकोनी, दवा का छिड़काव सिंचाई और फसल की तुड़ाई से संबंधित सभी जानकारियां मिली, लेकिन सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण छोटे से कुआं से परंपरागत तरीके से टेंडा के सहारे, सर में पानी भरकर पौधों की जड़ में एक एक जग पानी देते थे.
जोहार परियोजना से सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना से सालों भर…
अभी जोहांर परियोजना से सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना से सालों भर तीनों समय रबी, खरीफ तथा गरमा फसल उगाई जा रही है। सभी लोग खुश हैं. इस सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना से कुल 15 सदस्य का जलकर उपभोक्ता समूह है, जिसमें उत्पादक के सदस्य 13 एवं अन्य दो सदस्य हैं। बीज और खाद पर कुल खर्च 3155 श्रमदान को छोड़कर हुए। उपज को आकर्षनी प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से बिक्री किया गया, जिसमें कुल 11500 मुनाफा हुआ. इससे करुणा एवं उनका परिवार खुश है. गांव की सभी दीदी लोग भी काफी खुश हैं। जोहांर परियोजना और इससे जुड़े सभी पदाधिकारियों का उन्होंने खेती के लिए प्रेरित करने एवं मार्गदर्शन देने के लिए आभार जताया.
किसान का नाम- करुणा महतो
पति का नाम -गंगाधर महतो
ग्राम- हेंसालंग
पंचायत- जानुम
प्रखंड- कुकड़ू
जिला -सरायकेला खरसवां उत्पादक समूह उपर हेंसालंग आजीविका उत्पादक समूह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!