5 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन
जिला अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया वन धन विकास केंद्र, निकट पारुलिया पंचायत भवन में आज 5 फरवरी शनिवार को शाम 5 बजे झारखण्ड सरकार के उद्यान विभाग की ओर से प्रायोजक टी.आर.सी.एस.सी. संस्था, जमशेदपुर द्वारा 5 दिवसीय नि:शुल्क मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी, विशिष्ट अतिथि डुमरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम तथा जिला उद्यान विभाग से मुकेश कुमार उपस्थित हुए.
महिलाएं संगठित होकर मशरूम उत्पादन करें. विभाग आपके साथ है- जिला उद्यान पदाधिकारी
मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने कहा, “महिलाएं संगठित होकर मशरूम उत्पादन करें. विभाग आपके साथ है. इसके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हमारी माध्यम से जो भी सहयोग चाहिए, वो हम करेंगे इसलिए स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक लाभ अधिक से अधिक लेने का सकारात्मक प्रयास करें, ताकि पलायन को रोका जा सके और इसके बारे में अपने आसपास पड़ोस के लोगों को भी जरुर जागरूक करें, ताकि मिलजुलकर काम को आगे बढ़ाएं.”
ग्रामीण क्षेत्रों की महिला-पुरूषों को सशक्त बनाने हेतु स्वरोजगार को बढ़ावा- डुमरिया BDO
विशिष्ट अतिथि डुमरिया BDO ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की महिला-पुरूषों को सशक्त बनाने हेतु स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश धान की फसल होती है, जिससे पुआल का भूसा आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और मशरुम उत्पादन कम लागत से ही हो सकता है. इससे आर्थिक पूंजी का निर्माण किया जा सकता है. केवल उसके लिए सकारात्मक कदम उठाने होंगे.
Also Read- केन्द्रीय मत्स्यपालन विभाग के सचिव ने चांडिल जलाशय का भ्रमण कर देखा केज कल्चर
संगठित होकर काम करेंगे तो हम जरुर कामयाब हो जाएंगे.”- भोंजो सिंह बानरा
प्रशिक्षक सह प्रेरक भोंजो सिंह बानरा ने कहा, “मुझे इन महिला दीदीयों को प्रशिक्षण देने में बहुत ही अच्छा लगा, क्योंकि सभी ने अनुशासन व संगठित होकर मेरे दिशा निर्देशानुसार काम किया. इसी तरह संगठित होकर काम करेंगे तो हम जरुर कामयाब हो जाएंगे.” इससे पहले अतिथियों का मशरुम उत्पादन हेतु तैयार बैग देकर महिला किसानों ने स्वागत किया. अतिथियों के द्वारा महिला किसानों के बीच प्रमाण पत्र और मशरुम उत्पादन के लिए तैयार बैगों का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रुप से पारुलिया पंचायत के मुखिया अशोक सोरेन, जे.एस.एल.पी.एस. मुसाबनी प्रखंड से अर्पन मंडल, पापिया शर्मा, बीपीएम प्रियंका कुमारी, रुकमिणी पात्र, भोगान मार्डी, चिनकी, प्रिया टुडू, ‘परिवर्तन की पहल’ भारत के सदस्य ओड़िशा के कालाहांडी जिले से उपस्थित घासीराम मांझी आदि लोगों का अहम योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन पापिया शर्मा ने किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!