ललिता मार्डी खोलेंगी राशन की दुकान
लीला मार्डी करेंगी बकरी पालन, कहा- ‘सरकार की यह योजना बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वरोजगार से जोड़ने में काफी उपयोगी
डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बड़ाकंजिया गांव के तिरिलडीह टोला निवासी ललिता मार्डी, पिता नारन मार्डी एवं लीला मार्डी, पिता नारायण मार्डी को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमइजीपी) के तहत 50-50 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति मिला, मौके पर ही दोनों युवतियों को पहले किश्त के रूप में 25-25 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन आर्थिकोपार्जन का बेहतर साधन
लीला मार्डी ने ऋण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 40 प्रतिशत अनुदान पर मिले इस ऋण की राशि का उपयोग बकरी पालन मे करते हुए आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन आर्थिकोपार्जन का बेहतर साधन है, गांव के दूसरे लोगों से प्रेरित होकर उन्होंने ऋण के लिए आवेदन दिया था जिसका लाभ पंचायत स्तरीय शिविर में मिला। ललिता मार्डी ने बताया कि उनकी गांव में कोई भी किराना दुकान नहीं होने के कारण बहुत समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए वह इस 50 हजार रुपये की ऋण की राशि को वह राशन दुकान खोलने के कार्य में लगायेंगी ।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम गम्हरिया के यशपुर में लगा कैम्प| Mashal News |
जताया सबका आभार
उनके द्वारा बताया गया कि आर्थिक समस्या के कारण वे अपनी इस योजना को आगे नहीं बढ़ा पा रही थीं, लेकिन अब लोन मिल जाने से दुकान खोलने में सहायता मिलेगी। दोनों युवतियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना उन जैसे बेरोजगार को स्वरोजगार से जोड़ने में काफी उपयोगी है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!