
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार 10 फरवरी को भारत सरकार के कृषक उत्पादक संगठन अर्थात एफपीओ परियोजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की तृतीय बैठक का अयोजन किया गया।
पटमदा व घाटशिला प्रखंडों में नवगठित कृषक उत्पादक संगठन की प्रगति की समीक्षा
बैठक में पटमदा और घाटशिला प्रखंड में नवगठित कृषक उत्पादक संगठन की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सदस्यता अभियान की गति को बढ़ाने का निर्देश देते हुए परियोजना के क्रियान्वयन संस्था एएसएसएन को 15 फरवरी तक दोनों ही एफपीओ मे सदस्यों की संख्या 300 और अंश पूंजी की राशि तीन लाख सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने एफपीओ योजना के क्रियान्वयन में सम्बंधित विभागों के बीच परस्पर समन्वय और भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे किसानों तक समयबद्ध रूप से पारदर्शिता के साथ लाभ पहुंचाया जा सके।
Also Read- रामगढ़ : सर्वधर्म समन्वय परिषद् की बैठक में बरही में हुए हिंसक झड़प पर चर्चा
पटमदा के 168 और घाटशिला के 195 किसानों को परियोजना से जोड़ा जा चुका है-DDM नाबार्ड
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने जानकारी दी कि अब तक पटमदा के 168 और घाटशिला के 195 किसानों को परियोजना से जोड़ा जा चुका है और इन सदस्य किसानों द्वारा क्रमश: 1.74 लाख रूपए तथा 1.61 लाख रुपए का अंशदान किया गया है । बैठक में पांच नए प्रखंडों बहरागोड़ा, चाकुलिया, मुसाबनी, पोटका, डुमरिया में एफपीओ परियोजना के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई । बैठक में जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम तथा एफपीओ के सदस्य उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!