
उप विकास आयुक्त समेत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों ने भी किया श्रमदान
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में बागवानी की योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर 13 जुलाई से 15 जुलाई तक तीन दिवसीय ‘लोग जोड़ें गड्ढ़ा कोडें’ महाअभियान चलाया जा रहा । इस महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा विभिन्न प्रखण्डों में योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया गया।
जिले में 3000 एकड़ में बागवानी की योजनाएं ली गयी हैं
गौरतलब है कि जिले में 3000 एकड़ में बागवानी की योजनाएं ली गयी हैं। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने घाटशिला प्रखंड के उल्दा पंचायत अंतर्गत पुतरु ग्राम तथा धालभूमगढ़ प्रखंड में गड्ढा कोड़ो अभियान में श्रमदान कर सभी की हौसला अफजाई की। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस तीन दिवसीय अभियान में शत-प्रतिशत गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है ताकि ससमय पौधरोपण किया जा सके। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता प्राप्त हो रही है। उन्होंने बागवानी की योजना को लेकर कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भी बागवानी की योजना काफी अहम है, जिला प्रशासन इसके सफल क्रियान्वयन तथा पौधों के उचित रख रखव को लेकर कृत संकल्पित है।
जमशेदपुर : एक ऐसा पूजा स्थल, जहां तीन पंथ के लोग नवाते हैं शीश

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!