आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक में दी गई जानकारी
समाहरणालय सभागार में डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2022-23 में आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत क्रियान्वित किए जा रहे प्रचार प्रसार गतिविधियों का यथा प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, परिभ्रमण, कृषक गोष्ठी, कृषक पाठशाला, किसान मेला का शासकीय निकाय से स्वीकृति प्रदान किया गया । अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत 25 किसानों को प. बंगाल के नीमपीठ अवस्थित रामकृष्ण आश्रम कृषि विज्ञान केन्द्र में 28 फरवरी से 4 मार्च तक कृषि की नई तकनीकों की जानकारी हेतु भेजा जा रहा है।
कृषक तकनीकों को सीखकर खेती करें, ज़्यादा पाएंगे मुनाफ़ा-सौरभ सिन्हा
निदेशक, डीआरडीए ने कहा कि कृषक तकनीकों को सीखकर खेती करें एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य कृषकों के बीच भी प्रचार प्रसार करें। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मटर की खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को मटर का बीज एवं उपादान का वितरण प्रत्यक्षण के तहत दिया गया है, ताकि किसान जिला में मटर का उत्पादन कर आय में वृद्धि कर अन्य किसानों को प्रोत्साहित कर सकें।
अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में गरमा मूँग के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु 188 हे0 में दलहन प्रत्यक्षण कराने की स्वीकृति जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति में पारित किया गया। 40 से 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र पम्प सेट, स्प्रेयर, रोटावेटर, पाइप का वितरण के लिए योजना पारित की गई। अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा । निदेशक, डीआरडीए द्वारा प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मियों से कृषि संबंधी गतिविधियों की प्रगति की पृच्छा की गई । प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मियों को कृषि संबंधी गतिविधियों को किसानों के बीच प्रचार प्रसार एवं कृषि विभाग के योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, परियोजना उप निदेशक आत्मा श्रीमती गीता कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार, पणन सचिव जमशेदपुर सतीश चंद्र सिंकू, जिला परिषद सदस्य डुमरिया- सह- अध्यक्ष कृषि एवं उद्योग समिति पार्वती मुंडा, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति के कुल 25 सदस्य उपस्थित रहे।
जमशेदपुर मरीन ड्राइव कचरा डंपिंग साइट पर भव्य पार्क का निर्माण किया जाएगा: बन्ना गुप्ता
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!