
हर ऑफिस में बिचौलिए सक्रिय !
जी हां, यह संभव है, यदि खाताधारक जागरूक न हो और बिचौलिए सक्रिय हों. साथ ही यदि सम्बद्ध अधिकारी की भी उसमे मिलीभगत हो. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे का भुगतान खाताधारक (लाभुक) के बजाय बिचौलियों के खाते में हो रहा है । यह मामला है धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत सबसे सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल मरिचो पंचायत के भोलमारा गांव का. किसान धनंजय रजवार (61 वर्ष), पिता-छुज्जा रजवार के नाम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भुगतान भी हो रहा है, लेकिन पैसा बिचौलियों के खाते में जा रहा है.
दरअसल बैंक खाते के नंबर में हेर-फेर कर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है, जैसा कि दस्तावेज़ों को देखकर लगता है.
यह भी पढ़ें- Breaking News : पलामू-लातेहार सीमा पर नक्सलियों के दो गुटों में मुठभेड़, फायरिंग से इलाके में दहशत
उच्च स्तरीय जांच होने पर बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है-रंजीत
धनंजय रजवार निहायत ही निर्धन परिवार से आते हैं. खेती किसानी कर किसी तरह गुज़र-बसर कर रहे हैं. मामले को लेकर पंचायत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो ने बताया कि इस मामले की जानकारी उक्त किसान द्वारा उनको दी गई. फिर उसके फ़ौरन बाद उनके द्वारा संज्ञान में लेते हुए गोविंदपुर प्रखंड और धनबाद जिले के विभागीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन सभी पदाधिकारी मौन हैं. रंजीत कुमार महतो का कहना है मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच होने पर बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है, लेकिन पदाधिकारी और प्रखंड के बिचौलियों की मिलीभगत से मामले को दबाए रखा जा रहा है.
आखिर कब तक किसानों को उनका का हक़ मिल पाएगा ?
किसान इसी आशा के साथ जी रहे हैं कि एक न एक दिन उनके नाम से आ रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि का भुगतान जरुर किया जाएगा. भुगतान तो हो रहा है, लेकिन बिचौलियों के खाते में ! आखिर कब तक किसानों को उनका का हक़ मिल पाएगा ? उन्होंने सरकार से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए लाभुक को न्याय दिलाने की मांग की है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!