दिल्ली सरकार ने इस साल दिल्ली में 35.38 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वृक्षारोपण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें एमसीडी, डीडीए, रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, सीपीडब्ल्यूडी, डीएसआईआईडीसी, बीएसईएस, एनडीपीएल समेत सभी संबंधित 19 विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र में काफी इजाफा देखा गया है, इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने इस वित्त वर्ष 2022-23 में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 35 लाख 38 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसको सभी सम्बंधित 19 विभागों की द्वारा पूरा किया जाएगा.
7 लाख पौधों का होगा मुफ्त वितरण
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग विभागों द्वारा 29 लाख पौधे लगाए जाएंगे और साथ ही लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा. वृक्षारोपण अभियान के तहत मई और जून महीने के दौरान मिट्टी तैयार करना, गड्ढे खोदना, पौधों की सैपलिंग तैयार करना, मिट्टी में खाद डालने का काम करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण काम भी किए जाएंगे. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि मेगा प्लांटेशन ड्राइव जुलाई महीने से शुरू कर दिया जाएगा.
ग्रीन हेल्पलाइन नंबर जारी
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वो केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है, साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक ग्रीन हेल्पलाइन नंबर 1800118600 भी जारी किया है जिस पर कॉल करके मेगा प्लांटेशन ड्राइव के बारे में जानकारी ली जा सकती है. इसके साथ ही इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अपील की गई है. आरडब्लूए, गैर सरकारी संगठन समेत तमाम क्षेत्रीय एजेंसियों को भी इससे जोड़ने का काम किया जा रहा है.
मंत्री ने की ये अपीलगोपाल राय ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है. यदि किसी विभाग ने अभी तक थर्ड पार्टी ऑडिट ना कराया हो तो उसका ऑडिट महात्मा गॉंधी इंस्टिट्यूट ऑफ कम्बेटिंग क्लाइमेट चेंज से कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे पौधारोपण से संबंधित थर्ड पार्टी ऑडिट इसी इंस्टिट्यूट से कराए जाएंगे.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के लोगो से निवेदन किया कि दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी लोग अपनी सहभागिता दें. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो अपने उत्सव जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे अवसर पर वृक्षारोपण करें, इस अभियान से ना केवल दिल्ली के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी बल्कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या से लड़ने का रोडमैप तैयार होगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!