
6 किसानों को अनुदानित दर पर पम्पसेट दिए गए
एग्री स्मार्ट ग्राम के रूप में चयनित बोड़ाम प्रखण्ड के पहाड़पुर में किसानों के बीच उपादान का वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी शामिल हुए। इस अवसर पर 125 किसानों को सब्जी प्रत्यक्षण का किट, आत्मा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा ( NFSM) योजनान्तर्गत 30 किसानों के बीच सरसों फसल का मिनीकिट एवं 6 किसानों को अनुदानित दर पर पम्पसेट का वितरण किया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा किसानोपयोगी अन्य योजनाओं की जानकारी भी कृषकों के बीच दी गयी।
संताल जनजाति के कई त्योहारों में ख़ास है सोहराय, कैसे ? | soharay festival
कृषि का कोई विकल्प नहीं-मंगल कालिंदी
विधायक ने कहा कि कृषि का कोई विकल्प नहीं है, किसानों की आय एवं जीवन स्तर में गुणात्मक वृद्धि हो सके इसके लिए प्रयास है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि छुटुलाल हांसदा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विनय मंडल, प्रमुख ललिता सिंह, मुखिया अजब सिंह, ग्राम प्रधान गणेश चन्द्र महतो, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, उपपरियोजना निदेशक आत्मा के विजय कुमार सिंह, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी गोपाल चन्द्र मंडल, आत्मा के प्रसार कर्मी सुशील कुमार महतो एवं चैताली दत्ता, जनसेवक सुधाकर महतो, किसान मित्र निर्मल हेम्ब्रम, दुलाल चन्द्र हेम्ब्रम समेत किसान मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!