
लाभुकों को उचित बाजार मूल्य प्राप्त हो सके
आम बागवानी योजना के लाभुकों को उनके उत्पादित फलों का उचित मूल्य प्राप्त हो तथा बाजार का एक्सपोजर मिले इस बाबत विचार-विमर्श हेतु चाकुलिया प्रखण्ड परिसर में प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में बीडीओ आरती मुंडा, एपीओ समेत जनप्रतिनिधि, लाभुक, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, मेट, ग्राम रोजगार सेवक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ATM, BTM, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सेवक, JSLPS, CSOs एवं आम क्रेता/विक्रेता (Vendors), एनजीओ के प्रतिनिधि सहित विभिन्न संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी रही ।
सम्मेलन का उद्देश्य बागवानी उत्पादों, विशेषकर आम के विपणन और मूल्य संवर्धन हेतु ठोस रणनीति विकसित करना था, जिससे लाभुकों को उचित बाजार मूल्य प्राप्त हो सके एवं बागवानी को एक सतत आजीविका के रूप में प्रोत्साहन मिल सके ।
कार्यशाला के पश्चात फिल्ड विजिट के दौरान एनजीओ Intent to Solution एवं श्रीसरन्या द्वारा पांच बागवानी लाभुकों के बगान का चयन किया गया जिसका उत्पाद वे बेचकर किसानों को मंडी के भाव के आधार पर देंगे, बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी। किसानों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए कह कि औने-पौने दाम में आम बेचना पड़ रहा था, इस प्रयास से उन्हें उचित दाम मिलेगा तथा बाजार को भी समझ सकेंगे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!