
सभी निर्धारित मानकों के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन तथा सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकरी योजनाओं का लाभ प्रदान करें – उपायुक्त
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड मे विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं तथा आधारभूत संरचना से संबंधित संचालित कार्यों का स्थल निरीक्षण उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के द्वारा मुड़िया, हादीटांड़ एवं तिरिलडीह में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराने, केंद्र में आवश्यकतानुसार तत्काल बांस से बाउंड्री करने, किचेन गार्डन लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों को भी मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र के रुप मे विकसित करने के निर्देश दिए।
निर्देश
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबिरा का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के विद्यालय परिसर एवं कक्षाओं की साफ-सफाई कराने, विद्यालय परिसर मे आवश्यकतानुसार पेबर्स ब्लॉक बिछाने तथा सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास प्रारम्भ करने एवं आईटीसी लैब को फंक्शनल करने के निर्देश दिए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र कोलेबिरा के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने, गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर ससमय सभी टीका,जाँच कराने तथा ऐएनएम एवं सीएचओ को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
मॉडल विलेज़
मॉडल विलेज हादीटांड व मुड़िया का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल विलेज़ के सभी मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने,जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करने,आवश्यकता अनुसार जलमीनार एवं विभिन्न चपनलों का नल बदलने का निर्देश दिया। निरीक्षण क्रम में यशपुर एवं आसनबनी में महिला समूह की दीदियों से संवाद स्थापित कर दीदियों की आय में वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। गंजिया बराज निरीक्षण क्रम मे उपायुक्त ने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया, साथ ही क़ृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत योग्य लाभको को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण क्रम मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल,निदेशक (डीआरडीए) डॉ. अजय तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी (गम्हरिया) अभय दिर्वेदी,अंचलधिकारी (गम्हरिया) अरविन्द वेदिया तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!