विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य गति धीमी, उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता एवं जिला समन्वयक को किया शोकॉज
पूर्ण योजनाओं का सत्यापन करा पिरल पर डेटा अपडेट करने के दिए गए निर्देश
समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई, जिसमें उपायुक्त ने अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर 31 जनवरी तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए दिए। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर हर घर जल, गावों को सत्यापित कर GIO TAG करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का नियमित समीक्षा करने तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कचरा उठाव के लिए खरीदे गए 26 वाहनों को…
उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के संचालित ऐसी योजनाएं जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है, का सत्यापन कराकर सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन अपडेट करें। इस दौरान उपायुक्त ने विभाग द्वारा कचरा उठाव के लिए खरीदे गए 26 वाहनों को DPM जेएसएलपीएस के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर SHG ग्रुप के सदस्य के बीच वितरण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की, जिसमें कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा सम्बन्धित जिला समन्वयक को शोकॉज करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रंजीत ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, DPM JSLPS एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!