उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) की बैठक
सभी चेक पोस्ट पर पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करें- उपायुक्त
अवैध खनन पर नियंत्रण तथा संलिप्त लोगों पर करवाई हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्थल चिन्हित कर चेक पोस्ट स्थापित करें -उपायुक्त
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त नें पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर करवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त कहा कि NGT (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के निदेश के आलोक में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्णतः रोक रहेगी। इस अवधि में वैध स्टॉक यार्ड से बालू का उठाव व बिक्री की जा सकेगी।
विभिन्न चौक-चौराहों पर चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश
बैठक के क्रम में बिंदुवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बालू, कोयला एवं पत्थर आदी के अवैध खनन एवं परिचालन मे संलिप्त लोगों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें, साथ ही अवैध खनन पर नियंत्रण तथा अवैध खनन के परिचालन में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हेतु विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में औचक निरिक्षण करने, जिला अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों (चावलीबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने तथा तीन सिफ्ट में पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चौक चौराहों पर बड़े वाहनों की जाँच करने के निर्देश
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो नें सभी अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर अवैध खनन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा नियमित रुप से संभावित क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर बड़े वाहनों की जाँच करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार, प्रशिक्षु आई.ए.एस कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला), अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सरायकेला),अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चांडिल), जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!