
अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त
अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न बालू घाटों, बालू यॉर्ड तथा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर कार्रवाई करें- उपायुक्त
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक (आईटीडीए) आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियम-संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विभिन्न क्षेत्र से संबंधित प्राप्त शिकायत एवं वन क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों का जाँच करें।
124 वाहनों से 25.38 लाख रूपये दंड के रुप में वसूली
बैठक के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 155 वाहनों से 8,30,600 सीएफटी बालू, 10 टन आयरन तथा 11,538.10 सीएफटी पत्थर जप्त किया गया है। साथ ही 124 वाहनों से 25.38 लाख रूपये दंड के रुप मे वसूली की गई है। जिसपर उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नम्बर प्रसारित करने तथा जिला अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों (चावलीबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने तथा तीन शिफ्ट में अंचल,थाना तथा वन विभाग की संयुक्त टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारी को नियमित रुप से बालू घाटों एवं स्टॉक यार्ड का औचक निरीक्षण कर नियम-संगत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक मे उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता कुमार रजत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सरायकेला सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!