
विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का होगा वितरण
आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कि तैयारियों के मद्देनजर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने आज 11 नवंबर को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम कि रूप-रेखा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन काशी साहू कॉलेज के मल्टीपरपरस हॉल में किया जायेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित होंगे।
तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के निर्देश
उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन तथा योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण इत्यादि को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग जे.एस. एल. पी. एस. समेत विभिन्न विभागों का स्टॉल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा। आगे उन्होंने लाभुकों के आवागमन, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने तथा अन्य सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला) पारुल सिंह, जिला परिवाहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारात उप समहर्ता, DPM JSLPS एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!