
विद्यार्थियों के उत्थान हेतु जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग – उपायुक्त
औद्योगिक-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 मार्च 2025 को उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर (कपाली) प्रांगण में समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के औद्योगिक व शैक्षणिक विकास हेतु अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने आदित्यपुर ऑटोक्लसटर और अन्य उद्योगों के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में पॉलटेक सॉल्यूशंस प्रा० लि० जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर ने समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए तथा द्वितीय चरण में आदित्यपुर ऑटोक्लसटर, जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर के बीच समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम मे उपस्थित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने विद्यार्थियों के उत्थान हेतु जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
अल-कबीर पॉलिटेक्निक की ओर से प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किया। आदित्यपुर ऑटोक्लसटर, जमशेदपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर एस० एन० ठाकुर जी तथा पॉलटेक सॉल्यूशंस प्रा० लि० के डायरेक्टर अभिजीत पॉल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देना है
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देकर उनकी उद्योगों में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस एम० ओ० यू० हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में किया गया। आदित्यपुर ऑटोक्लसटर के ट्रेनिंग एवं आई०टी० प्रमुख भगीरथी सिंह, यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अजय सिंह, ट्रेनिंग एवं मार्केटिंग के रघुराम श्रीकर तथा अल-कबीर पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी मो० मकसूद आलम एवं ट्रेनिंग इंचार्ज पी० वीणाशीला राव की इस समझौता ज्ञापन को तैयार करने में विशेष भूमिका रही। प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने समझौता ज्ञापन को वास्तविक रूप देने में संपूर्ण योगदान एवं उचित दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देकर उनकी उद्योगों में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस एम० ओ० यू० हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में किया गया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!