नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एडिशनल मिशन डायरेक्टर ने आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया एवं सरायकेला के विभिन्न केन्द्रों का किया निरीक्षण
पंचायतों में बेहतर सुविधा प्रदान कर आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सरायकेला के सभी पंचायतों में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन,
एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग, नई दिल्ली आनंद शेखर ने आज शनिवार को जिले के आकांक्षी प्रखंड सरायकेला एवं गम्हरिया अंतर्गत विभिन्न केन्द्रों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बुरुडीह, उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया, आंगनवाड़ी केंद्र छोटा गम्हरिया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने केंद्र में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से वार्ता कर लोगों को दी जा रही सुविधाओं एवं आधारभुत संरचनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी ली, साथ ही केंद्र में उपस्थित लोगों (आमजन/ आंगनबाड़ी सेविका, सी एच ओ, ए एन एम /बच्चों/ किशोरियों से वार्ता कर केंद्र के बेहतर संचालन तथा लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक पहलुओं पर ज़ोर दिया.
साथ ही केंद्र में उपलब्ध समस्याओं तथा इसके समाधान पर भी चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध पदाधिकारी कर्मियों से पंचायत में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही प्रशासन द्वारा की जा रही प्रयासों की सराहना की।
सरायकेला प्रखंड के सभी पंचायतो में आम सभा का हुआ आयोजन
सरायकेला प्रखंड के सभी पंचायतों में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम प्रखंड विकास स्ट्रेटजी के निर्माण हेतु पंचायत स्तरीय आमसभा/चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इटाकुदर पंचायत में आंनद शेखर एवं उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला समेत अन्य वरीय पदाधिकारी पहुँचे। उक्त शिविर में इटाकुदर पंचायत के विभिन्न गाँव से ग्रामीण (महिला/पुरुष) एवं क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका/स्वास्थ्य सहिया/ जलसहिया एवं अन्य लोगो नें भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें विभिन्न गांव से उपलब्ध ग्रामीणों एवं दीदियों से क्रमवार वार्ता कर क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान पर चर्चा की।
स्थानीय लोगो से क्षेत्र की समस्याओं ओर उसके समाधान पर की गई चर्चा
इस दौरान मुख्य रूप से आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, नाडेप, सोख्ता गड्ढा निर्माण, सोलर जलमीनार की मरम्मती, हर घर जल नल योजना के तहत कनेक्शन, सड़क मरम्मति, टीकाकरण, बैंक सखी की उपलब्धता, जाहेरथान घेराबंदी, तलाब जीर्णोधार, पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाला ढकाई समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
इस दौरान आनंद शेखर, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं डॉ. ऋचा पाण्डेय यूनिसेफ़ न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य पदाधिकारियों ने पंचायत के मैप को समझा तथा पंचायत के विकास को गति प्रदान करने पर ग्रामीणों के साथ चर्चा किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी ग्रामीणों के पंचायत के सर्वांगीण विकास में सभी के सहभागिता हेतु शपथ दिलाई।
चिंतन शिविर में महिलाओं का सहभागिता सराहनीय-आनंद शेखर
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शेखर नें कहा कि चिंतन शिविर में महिलाओं की सहभागिता सराहनीय हैं। जिस प्रकार पंचायत की समस्याओं के समाधान पर चर्चा करने आमजन खुल कर सामने आ रहें है तथा अपने विचार साझा कर रहें है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा मैं कई केन्द्रो का जायजा लिया हूं। देखा की लोगो के साथ पदाधिकारियों के इंट्रेक्शन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं पर लोगो के विचार तथा प्रशासन की पहल सरायकेला प्रखंड को आदर्श के रूप में विकसित करने में सहयोगी साबित होगा।उन्होंने कहा कि सरायकेला में विकास की गति को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही सूची देश के लिए अन्य प्रखंडो के लिए मददगार साबित होगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!