प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा की
अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह वरीय पदाधिकारी राम कृष्णा कुमार ने आज बुधवार को खरसवां प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड अंतर्गत के विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कर विभिन्न पंजियों का जायजा लिया, इसके बाद सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने तथा लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
Milye East Singhbhum Ka Best Sarkari School | Mashal News
विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से की वार्ता
निरीक्षण क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तथा आँगनवाड़ी केंद्र, चिलकु का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से वार्ता कर अन्य लाभुकों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की बात कही।
इस दौरानअनुमंडल पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, खरसवां गौतम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा तथा अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!