
समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास स्ट्रेटजी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल मिशन डायरेक्टर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नीति आयोग, आनंद शेखर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, डॉ. ऋचा पांडेय, न्यूट्रीशियन विशेषज्ञ, यूनिसेफ़ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य उपस्थित रहे।
प्रखंडों के विकास को गति प्रदान करने हेतु…
कार्यक्रम का संचालन सरायकेला के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा ने किया। इस दौरान बताया गया कि आकांक्षी जिले में राज्य के कुल 34 प्रखंडों को चिन्हित किया गया है, जिनमें सरायकेला के तीन प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू भी शामिल हैं। इस दौरान आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास इत्यादि के क्षेत्र में उपलब्ध समस्या, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता समेत योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता पर चर्चा कर प्रखंड के सर्वांगीण विकास हेतु क्षेत्र में उपलब्ध समस्याओं व उनके समाधान पर बिंदुवार चर्चा की गई तथा पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड के विकास को गति प्रदान करने हेतु जन सहभागिता के उद्देश्य से कार्य करने का बात कही गई।
काशी साहू कॉलेज सभागार में…
वहीं काशी साहू कॉलेज सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका तथा महिला एवं बाल विकास से संबंधित फ्रंटलाइन वर्कर्स, जैसे आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, शिक्षकगण एवं जलसहिया दीदियों के लिए उन्मुखीकरण तथा फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया, जहां क्षेत्र की समस्याओं उसके समाधान पर विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया शिक्षक से क्षेत्र में उपलब्ध समस्याओं, उनके समाधान पर सुझाव लिया गया ओर इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए कार्य योजना बनाने हेतु चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जन सहभागिता से आज का आकांक्षी प्रखंड कल प्रेरणादायक प्रखंड के रूप में बदला जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा, “चिंतन शिविर का शुभारंभ हमारे जिला सरायकेला-खरसवां से किया जा रहा है, सभी पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों को एक टीमवर्क के रूप में कार्य करना होगा, ताकि आकांक्षी प्रखंड में विकास की गति को बढ़ाया जा सकें, अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
जमशेदपुर : एक ही रात में कई घरों में की चोरी, जानें..लोगों ने उसके बाद चोरों का क्या किया ?

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!