बेहतर कार्य प्रणाली के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – उप विकास आयुक्त
उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। बैठक उप विकास आयुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बेहतर कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश
इस दौरान सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतू विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे PMEGP, PMFME, KCC , कृषि लोन इत्यादि सम्बन्धित प्राप्त आवेदन में शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए वही PMEGP के शत-प्रतिशत लाभुकों का E-KYC कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों के सराहना करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश दिए गए।
अपने कर्तव्यों का निर्वहण पूरी ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि बैंक शाखाओं में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले, बैंक कर्मी लोगों के साथ सहयोगात्मक भाव से मिलकर नियमानुसार उनकी समस्याओं का निराकरण करें, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज तथा परिवार के विकास में बैंक का अहम योगदान है, लोग उम्मीद और विश्वास से बैंक शाखा में आते हैं, अनावश्यक किसी भी योग्य लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट न हो यह सुनिश्चित करें करें। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लोगों तक पहुंचाई जाती है, किसी भी परिस्थिति में भेदभाव या किसी भी आम जनमानस से अभद्रतापूर्ण व्यवहार बर्दास्त नहीं की जाएगी। अपने कर्तव्यों का निर्वहण पूरी ईमानदारी पूर्वक करें, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शीत, डीएम जीआईसी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक आरसेटी तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक/डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Seraikella : उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क का किया निरीक्षण
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!