
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगी सुविधा, अस्पताल, कॉलेज, बाजार, रेलवे स्टेशन, प्रखंड, जिला मुख्यालय आदि रूट में शामिल- DDC
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में उक्त योजना को लेकर 09 प्रखंडों से आए बस रूट के 24 प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गय। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकरचर्या सामद , जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार शीट व बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे, वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
वरीष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, दिव्यांग, HIV पॉजिटिव, विधवा, झारखंड आंदोलनकारी के लिए नि:शुल्क- DDC
उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इसी के मद्देनजर दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय को ध्यान में रखकर रूट बनाया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के पहले चरण में 24 रूट पर बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरूआत राज्य के स्थापना दिवस 15 नवंबर 2023 से की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!