
संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित परिसदन सभागार में आज झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य मथुरा प्रसाद महतो एवं अनंत ओझा- स.वि.स.राजमहल की अध्यक्षता मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई व संलग्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उपरांत विधानसभा समिति सदस्य श्री ओझा ने बताया कि समिति का स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में आज दूसरे दिन सरायकेला-खरसवां जिला आए हैं। यहां बैठक में क्षेत्र के विधायक गण द्वारा विधानसभा में उठाए गए मुद्दे, जिसका जवाब तो प्राप्त है, पर उस पर चर्चा नहीं हुई है, से संबंधित मामलों का संलग्न विभागों के पदाधिकारी की उपस्थिति में क्रमवार समीक्षा की गई है।
किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो
उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान मामलों से संबंधित कार्यवाही प्रतिवेदन को तय समयानुसार उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि लंबित मामले में कई विभागों द्वारा संवेदनशीलता के साथ अच्छा प्रयास किया गया है,और समिति कृतकार्य से संतुष्ट है। बैठक के क्रम में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने कहा कि सामूहिक प्रयास से जिला के विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य करें, ताकि राज्य के अन्य जिले के लिए प्रेरणादायक हो सके। उन्होंने कहा कि जनहित में उपयोगी योजनाओं के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का निश्चित समयावधि में पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को योजना के उद्देश्यों का लाभ ससमय मिल सकें।
नगर निगम, आदित्यपुर में सीवरेज ड्रेनेज के वर्तमान अध्यतन प्रतिवेदन की मांग
इस दौरान उन्होंने कहा कि समीक्षा के क्रम में नगर निगम, आदित्यपुर में सीवरेज ड्रेनेज के वर्तमान अध्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई है एवं उन्होंने कहा कि माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो के सिंचाई से जुड़े एक सवाल पर चर्चा नहीं हो पाया इसका कारण था कि जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी (प्रभारी) अनुपस्थित थे उनसे उप विकास आयुक्त के माध्यम से अनुपस्थिति के कारण की मांग की गई है।
अजीब – दास्तां सरयकेला प्रखंड अंतर्गत हुदू पंचायत क्षेत्र के ‘जंगली खास’ गांव | Mashal News|

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!