झारखंड राज्य खाद्य आयोग की जनसुनवाई परिसदन में
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी व सदस्य शबनम परवीन द्वारा परिसदन स्थित सभागार में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में बुजुर्ग ओम तिवारी ने राशन कार्ड नहीं मिलने तथा एक अन्य फरियादी ने मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। समीरण महतो ने भी राशन से संबंधित तथा पटमदा के पीडीएस डीलरों के एक समूह ने शिकायत किया कि चावल और गेहूं नहीं दिया गया है, लेकिन डोर टू डोर डिलिवरी कर दिया है । राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा फरियादियों को यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया। अध्यक्ष ने जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सतर्कता समिति के गठन की जानकारी ली तथा सभी पीडीएस डीलरों को अनिवार्य रूप से सूचना पट्टा लगाने के निर्देश दिए ।
विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई । सभी पी.डी.एस केन्द्रों में निर्धारित समयावधी में उचित मात्रा में लाभुकों को खाद्य आपूर्ति करने तथा सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा कुपोषण उपचार केन्द्रों में सूची के तहत गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने तथा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में साप्ताहिक सूची प्रकाशित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अध्यक्ष ने सम्बन्धित पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने तथा अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Hindi Diwas 2023: “भाषाओं की विविधता: हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका”
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!